'दिल्ली में 18 से 44 साल के लोगों के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म, कल से किसी भी सेंटर पर नहीं लगेगी वैक्सीन'
दिल्ली के किसी भी सेंटर पर कल यानी गुरुवार से को-वैक्सीन नहीं लगेगी. आतिशी के मुताबिक को-वैक्सीन का स्टॉक 11 मई को ही लगभग खत्म हो गया था.
नई दिल्ली: वैक्सीन की कमी को लेकर गरमाई राजनीति के बीच आज आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने दिल्ली का वैक्सीन बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए को-वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया है. दिल्ली के किसी भी सेंटर पर कल यानी गुरुवार से को-वैक्सीन नहीं लगेगी. आतिशी के मुताबिक को-वैक्सीन का स्टॉक 11 मई को लगभग खत्म हो गया था, जिन केंद्रों पर को-वैक्सीन लगायी जा रही थी ऐसे 100 केंद्र अस्थायी तौर पर आज बंद हो चुके हैं.
को-वैक्सीन की 16,900 डोज आज सुबह तक उपलब्ध थीं तो सिर्फ 44 केंद्रों पर कोवैक्सीन की डोज लगायी गई हैं. वहां पर भी आज शाम तक स्टॉक खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत बायोटेक ने दिल्ली को और को-वैक्सीन देने से मना कर दिया है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्र सरकार इसमें हस्तक्षेप करेगी और जल्द से जल्द को-वैक्सीन की डोज उपलब्ध करवाएगी.
इसके साथ ही आतिशी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली सरकार को 18 से 44 साल तक के लोगों के लिए कल शाम कोवीशील्ड की 2,67,690 डोज मिली हैं. अब दिल्ली में कोवीशील्ड वैक्सीन का 9 दिन का स्टॉक उपलब्ध है. दिल्ली में 11 मई को 1,28,800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जिसमें से 83,829 लोगों को पहली डोज लगाई गई है. हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए को-वैक्सीन का 4 दिन और कोवीशील्ड का 3 दिन का स्टॉक बचा हुआ है. दिल्ली सरकार हर दिन 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने की कोशिश कर रही है और इस क्षमता तक पहुंच रही है, लेकिन वैक्सीन का स्टॉक कम होने से दिक्कत आ रही है.
वैक्सीन बुलेटिन जारी करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली को 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर के लिए कुल 43,20,490 वैक्सीन की डोज मिली है, जिसमें से अभी तक 40,00,970 वैक्सीन लगाई जा चुकी है. दिल्ली के पास आज सुबह तक 3,19,520 वैक्सीन की डोज उपलब्ध थीं. वहीं, 18 से 44 साल तक की उम्र के लोगों के लिए कोवैक्सीन की डेढ़ लाख डोज मिली हैं. कोवीशील्ड की 6 लाख 67 हजार 690 डोज मिली हैं. दिल्ली सरकार को कल शाम कोवीशील्ड की 2,67,690 डोज और मिली हैं. अभी तक दिल्ली को 18 से 44 साल तक के युवाओं के लिए कुल 8 लाख 17 हजार वैक्सीन मिली हैं. जिसमें से 3.82 लाख वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं और 4.35 लाख उपलब्ध हैं.
वैक्सीन बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में 11 मई को 1,28,800 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. जिसमें से 83,829 लोगों को पहली डोज लगाई गई है और 44,971 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई है. दिल्ली में अभी तक 41,64, 612 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं. दिल्ली में कोवीशील्ड का अभी 9 दिन का स्टॉक उपलब्ध है. जिन-जिन केंद्रों पर 18 से 44 साल तक की उम्र के लिए कोवीशील्ड की वैक्सीन लग रही थी, वह आने वाले 9 दिनों तक लगती रहेगी.