Atishi Slams BJP: आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं विधायक आतिशी ने आज भारतीय जनता पार्टी पर गुंडागर्दी और उगाही जैसे गंभीर आरोप लगाए है. उन्होंने कहा कि, "भारतीय जनता पार्टी की गुंडागर्दी, उगाही और बुल्डोजर की राजनीति अब मंदिरों तक पहुंच गई है. BJP की केंद्र सरकार, सरोजनी नगर इलाके के चार मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी दे रही है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स ने सरोजनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर, साईं मंदिर और शनि मंदिर समेत चार मंदिरों पर नोटिस लगाया है. बीजेपी की पैसे की हवस ऐसी हो गई है कि अब उन्हें जरा भी शर्म नहीं आ रही है और वो अपनी गुंडागर्दी, उगाही और बुल्डोजर की राजनीति को लेकर भगवान श्रीराम और शिव भगवान के गुल्लक तक पहुंच गए हैं.
विधायक आतिशी ने कहा कि किसी अवैध निर्माण को हटाने की एक प्रक्रिया होती है, जिसे BJP की केंद्र सरकार और एमसीडी फॉलो नहीं कर रही है. इससे साफ होता है कि यह सिर्फ उगाही का एक तरीका है. उन्होंने कहा कि 1991 में तत्कालीन एलजी ने स्पष्ट आदेश दिए हुए हैं कि किसी भी धार्मिक ढांचे को गिराने पर निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ धार्मिक कमेटी को है, लेकिन इनमें से किसी भी मंदिर के मामले को धार्मिक कमेटी के पास नहीं भेजा गया. चार मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी देकर BJP ने अपनी उगाही, गुंडागर्दी और बुल्डोजर की राजनीति का एक और प्रमाण दिया है, जिसे अब दिल्ली के लोग सहने वाले नहीं हैं."
बुल्डोजर चलाने की धमकी
विधायक आतिशी ने कहा कि कुछ दिन पहले, दिल्ली के श्रीनिवासपुरी इलाके में नीलकंठ महादेव मंदिर पर बुल्डोजर चलाने की धमकी भाजपा और उनकी केंद्र सरकार ने दी. अब सरोजिनी नगर के इलाके में 4 मंदिरों पर बुल्डोजर चलाने की धमकी भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही है.
आतिशी मार्लेना ने नोटिस दिखाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ अर्बन हाउसेस द्वारा अलग-अलग मंदिरों के गेट पर लगाए जा रहे हैं. यह नोटिस सरोजिनी नगर के प्राचीन शिव मंदिर के गेट पर लगा हुआ है. यह नोटिस सरोजनी नगर के एच -ब्लॉक के साईं मंदिर पर लगा हुआ है. एक और नोटिस सरोजनी नगर के जे- ब्लाक के शनि मंदिर पर लगा हुआ है. प्राचीन शिव मंदिर पर अभी भी मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स का वो नोटिस लगा हुआ है जिसमें कार्रवाई की बात लिखी गई है. बाकी मंदिरों पर से ये नोटिस स्टे के ऑर्डर के बाद से लोगों ने हटा दिए हैं.
ये भी पढ़ें: