Delhi Police के हत्थे चढ़ा ATM हैकर गिरोह का सरगना, कुछ इस तरह से करते थे हैकिंग
दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये नौकरी का झांसा देकर गांव के लोगों का बैंक अकाउंट खुलवा देते थे और उनका एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते. जिसके बाद एटीएम को हैक करके अपने एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालते थे.
![Delhi Police के हत्थे चढ़ा ATM हैकर गिरोह का सरगना, कुछ इस तरह से करते थे हैकिंग ATM hacker gang caught by Delhi Police special branch used to do some hacking like this ann Delhi Police के हत्थे चढ़ा ATM हैकर गिरोह का सरगना, कुछ इस तरह से करते थे हैकिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/23/4142a45905d2d32308f5161796ec49c3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Police Crime Branch: दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एटीएम (ATM Hacking) हैक कर पैसे निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम वसीम है जो पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर है. वसीम को एटीएम की टेक्निकल और इसे ऑपरेट करने में महारत हासिल है. इसी वजह से ये सिर्फ एक इलेक्ट्रॉनिक प्लग और 2 रिमोट की मदद से चुटकियों में एटीएम हैक कर लेता था. पुलिस ने इसके पास से 8 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, 680 एटीएम लोकेशन चार्ट और एटीएम हैकिंग में इस्तेमाल आना वाले इलेक्ट्रॉनिक प्लग भी बरामद किया है.
कैसे करते थे एटीएम हैकिंग ?
पुलिस के मुताबिक यह गैंग ऐसे एटीएम को टारगेट करता था जिनके बाहर सिक्योरिटी गार्ड नहीं होते थे. इन्होंने रेकी करके उन एटीएम की लिस्ट भी बनाई हुई थी जिनमे सिक्युरिटी गार्ड नही होते थे. आरोपी पहले एटीएम मशीन की पावर सप्लाई बंद कर देते थे और फिर अपने इलेक्ट्रिक प्लग और स्क्रू डिवाइस की मदद से पावर देते थे. जिससे एटीएम मशीन इनके कंट्रोल में आ जाती था और फिर ये एटीएम से पैसा निकालकर फरार हो जाते थे.
गरीब लोगों के बैंक एकाउंट खुलवाकर भी करते थे फर्जीवाड़ा
दिल्ली पुलिस के मुताबिक यह गैंग कंपनी में नौकरी लगाने का झांसा देकर गांव के लोगों के बैंक अकाउंट खुलवा देते थे और फिर उनके एटीएम कार्ड और दूसरे डॉक्यूमेंट अपने पास रख लेते थे. जिसके बाद यह गैंग कई बार एटीएम को हैक करने के बाद अपने एटीएम कार्ड की मदद से पैसे निकालते थे. लेकिन पैसा निकलने के बाद भी पैसा नही निकलने की शिकायत कर बैंक से वही पैसा वापस अपने अकाउंट में क्रेडिट करवा लेते हैं. मशीन हैक होने के चलते बैंक को भी एटीएम से हुई ट्रांजेक्शन का पता नहीं चल पाता था.
Petrol Diesel Price: महाराष्ट्र बीजेपी ने प्रदेश की उद्धव सरकार पर लगाया क्रेडिट चुराने का आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)