सीतामढ़ी: जाली नोट के कारोबार पर लगाम लगाने के लिए नोटबंदी का फैसला किया गया है. लेकिन बिहार के सीतामढ़ी में एसबीआई के एक एटीएम से दो हजार के नकली नोट निकलने का मामला सामने आया है. शिकायत के  बाद एटीएम को सीज कर दिया गया है.


सीतामढ़ी के जिला मुख्यालय डुमरा स्थित एसबीआई के एटीएम से एक ग्राहक को दो हजार के जाली नोट मिले हैं. घटना रविवार की है. ग्राहक ने इसकी शिकायत आज बैंक कर्मचारियों से की है. जिसके बाद यह मामला सामने आया.


फिलहाल बैंक के एटीएम को सील कर दिया गया है. लेकिन बैंक अधिकारी इस मामले को सिरे से खारिज कर रहे हैं. बताया जाता है कि डुमरा के लगमा गांव निवासी पंकज कुमार ने एटीएम से रविवार को दो हजार रुपए निकाले थे. बाद में खरीददारी करते वक्त उसे पता चला कि उसको जो नोट एटीएम से मिला है, वह नोट की फोटो स्टेट है.