Atmakur Bypoll Result: आंध्र प्रदेश में बीजेपी को झटका, उपचुनाव में YSR कांग्रेस के उम्मीदवार की 82 हजार से ज्यादा वोटों से जीत
Atmakur Bypoll Result: YSRCP ने आत्मकुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की. YSRCP उम्मीदवार मेकापति विक्रम रेड्डी 82,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से जीते.
Atmakur Bypoll Result: आंध्र प्रदेश में सत्ताधारी YSRCP ने आत्मकुर विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की. YSRCP उम्मीदवार मेकापति विक्रम रेड्डी 82,000 से अधिक मतों के बड़े अंतर से जीते. सीएम और पार्टी प्रमुख वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने वाईएसआरसीपी के एम विक्रम रेड्डी को बधाई दी. रेड्डी ने भाजपा के जी भरत कुमार को 82,888 वोटों से हराया है.
16वें राउंड में सत्तारूढ़ दल के उम्मीदवार 66,477 के बहुमत से आगे रहे थे. उन्हें 81,636 वोट मिले जबकि कुमार को 15,159 वोट मिले थे. नेल्लोर जिले की आत्मकुर विधानसभा सीट पर गुरुवार को हुए उपचुनाव में करीब 65 फीसदी मतदान हुआ और रविवार को मतगणना हुई.
बता दें कि आत्मकुर सीट आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में आती है. यहां बीते 23 जून को उपचुनाव किया गया था. उल सीट पर फरवरी में उद्योग मंत्री एम. गौतम रेड्डी के निधन के कारण उपचुनाव कराना पड़ा था. वहीं आत्मकुर का कुल मतदाता 2,13,400 हैं. जिसमें से 1,07,367 महिलाएं वोटर हैं तो वहीं 11 ट्रांसजेंडर हैं. इस सीट से उपचुनाव में 14 प्रत्याशी मैदान में थें.
इनके बीच कड़ा मुकाबला :
इस सीट पर मुख्य टक्कर YSR कांग्रेस और BJP के बीच थी. YSR कांग्रेस ने अपनी पार्टी की तरफ से मेकापति विक्रम रेड्डी को उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था. जबकि बीजेपी ने कुमार गुंडलापल्ली को उम्मीदवार बनाया था. इन दोनों पार्टियों के अलावा अन्ना वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से अकबर महबूब बाशा, बसपा से नंदा ओबुलेशु, जनम-मनम पार्टी से हजरथैया पेयल्ला, नवरंग कांग्रेस पार्टी से शेख जलील चुनाव मैदान में थे.
ये भी पढ़ें: Maharashtra News: शिवसेना के बागी विधायकों ने सीएम ठाकरे से की ये अपील, बताया क्यों नहीं लौट रहे महाराष्ट्र
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिवसेना से बगावत करने वालों का राजनीतिक करियर खत्म, ‘सामना’ में एकनाथ शिंदे पर संजय राउत का हमला