ABP की पड़ताल: दिल्ली में SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा के ATMs का हाल
नई दिल्ली: नोटबंदी के एक महीने पूरे हो चुके हैं. लेकिन बैंकों के बाहर लोगों की कतार अभी भी दिखाई दे रही है. लोगों को कैश के लिए बैंक और एटीएम से खाली हाथ लौटना पड़ रहा है. एबीपी न्यूज़ ने देश के तीन सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की पड़ताल की और यह पता लगाया कि ये एटीएम से पैसे निकल रहे हैं या नहीं?
ABP की पड़ताल: तीन बड़े निजी बैंकों के 755 ATM में से 678 में नहीं मिला कैश
पढ़िए क्या नतीजे निकले
नोटबंदी के 34वें दिन राजधानी के साउथ दिल्ली इलाके में पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की पड़ताल की गई. इस पड़ताल में एबीपी न्यूज ने साउथ दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक के 10 से ज्यादा एटीएम की पड़ातल की. नतीजे के तौर पर कुछ एटीएम के शटर गिरे हुए थे और जो खुले हुए थे वहां नो कैश का प्लेकार्ड लटका हुआ था.
सोमवार को ईद-मिलाद-उन-नबी के त्योहार की वजह से बैंक बंद हैं. ऐसे में लोगों के कैश के लिए एटीएम ही एक सहारा है लेकिन एटीएम की जो स्थिति है वह लोगों के लिए बुरी खबर है.
पीएनबी के बाद एबीपी न्यूज़ ने साउथ दिल्ली के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की पड़ताल की. वेस्ट पटेल नगर के एटीएम में जब एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंची तो वहां नो कैश का प्लेकार्ड लटाका हुआ मिला. इसके बाद साउथ पटेल नगर, माया इनक्लेव और शुभाष नगर के अलावे पश्चिमी दिल्ली में 25 से ज्यादा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम की पड़ताल की गई लेकिन कोई भी एटीएम काम करता हुआ नहीं मिला. स्टेट बैंक इंडिया देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक नेटवर्क है लेकिन लोगों को कैश उपलब्ध कराने के काम में इसने निराश किया है.
सिर्फ साउथ दिल्ली ही नहीं एबीपी न्यूज़ ने पूर्वी दिल्ली के इलाके के एसबीआई एटीएम की पड़ताल की. शुरुआत लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क इलाके से जहां के एटीएम का शटर गिरा हुआ मिला. इसके बाद इसी इलाके के दूसरे एटीएम पर जब एबीपी न्यूज़ की टीम पहुंचीं तो वहां लोग लाइन में खड़े मिले और उन्होंने बताया कि एटीएम से पैसे निकल रहे हैं.
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर, प्रीत विहार, लक्ष्मीनगर और पटपड़गंज जैसे इलाके में एसबीआई के आठ एटीएम की पड़ताल की गई और नतीजे में एक को छोड़ कर बाकी के सारे एटीएम बंद पाए गए.