नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनावों की मतगणना को खत्म हुए चंद घंटे ही हुए थे कि महरौली से आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक नरेश यादव के काफिले के ऊपर तबाडतोड़ फायरिंग की खबर सामने आई. इस घटना में आप के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.


बता दें कि मंगलवार रात 10:30 बजे महरौली विधानसभा से विजयी हुए विधायक नरेश यादव अपने समर्थकों के साथ ओपन जीप में सवार काफिले में किशनगंढ गांव के मंदिर से दर्शन कर के लौट रहे थे. इस दौरान दो हमलावरों ने नरेश यादव की गाड़ी पर हमला कर दिया.


हमले के दौरान विधायक भी उस ही गाड़ी में सवार थे जिसको टारगेट कर गोलियां चलाई गई. हमलावरों की गोली नरेश यादव के दो कार्यकर्ताओं को लगी और अशोक मान नाम के कार्यकर्ता की मौके पर ही मौत गई वहीं दूसरे कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालात खतरे से बाहर है.


धार्मिक स्थलों के दर्शन के दौरान चली गोलियां


एबीपी न्यूज से बात करते हुए विधायक नरेश यादव ने बताया कि वो अपनी जीत के बाद काउंटिंग सेंटर से सर्टिफिकेट लेकर अलग-अलग धार्मिक स्थलों पर गए थे और रात 10 बजे किशनगढ़ गांव के मंदिर में आये थे. उस दौरान गांव में उनके समर्थकों द्वारा आतिशबाजी की गई और जब गांव से बाहर निकले तब उन पर गोलियां चली.


विधायक ने बताया कि उन्हें शुरुआत में यही लगा कि आतिशबाजी की आवाज है लेकिन जैसे ही उन्हें दूसरी कार में शिफ्ट किया गया उन्हें पता चला कि उनके ऊपर हमला किया गया है.


जांच में जुटी पुलिस


विधायक नरेश यादव बताते हैं कि उनकी किसी से कोई दुशमनी नहीं है और न ही उन्हें चुनावों के दौरान कोई धमकी मिली थी. विधायक के काफिले पर हुए हमले बाद 'आप' राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए दिल्ली पुलिस को कटघरे में खड़ा किया है.





इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि घटना पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कई एंगलस से मामले की जांच की जाएगी. महरौली सीट से नरेश यादव पर फिर से विश्वास जताते हुए आम आदमी पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में उतारा था और पार्टी के विश्वास को सही साबित करते हुए नरेश यादव इस बार भी विजयी रहे.


बीजेपी के कुसुम खत्री को हराया


पहले के मुकाबले अपने क्षेत्र में वोटों की बढ़ोतरी भी उनके नाम दर्ज की गई. नरेश यादव ने 62301 वोट हासिल कर बंपर जीत हासिल की. 2015 के विधानसभा चुनाव में नरेश 16,591 वोटों के अंतर से जीते थे जो इस साल बढ़कर 18,161 हो गया.


बीजेपी ने इस सीट से कुसुम खत्री को मैदान में उतारा था जिन्हें, 44085 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार महेंदर चौधरी 6936 वोटों के साथ चौथे नंबर पर रहे.


AAP ने 2015 की जीत को दोहराया, BJP मात्र 8 सीट पर सिमटी, कांग्रेस का फिर सूपड़ा हुआ साफ