एक्सप्लोरर
Advertisement
Attack On Chandra Shekhar: 4 हिरासत में, हमलावरों की कार मिली, चंद्रशेखर आजाद पर हमले के बाद अब तक क्या-क्या हुआ, जानें
Attack On Chandra Shekhar: भीम आर्मी चीफ के ऊपर बुधवार को सहारनपुर के देवबंद में जानलेवा हमला हुआ था. उनकी कार पर हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की थी.
Attack On Chandra Shekhar Azad: भीम आर्मी (Bhim Army) चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले के मामले में यूपी पुलिस का एक्शन जारी है. इस मामले में पुलिस ने अभी तक चार लोगों को हिरासत में लिया है. इसके साथ ही सहारनपुर पुलिस ने हमले में इस्तेमाल कार भी बरामद की है. बुधवार (28 जून) को सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ के ऊपर फायरिंग की गई थी, जिसमें उन्हें गोली लगी है. चंद्रशेखर का अस्पताल में इलाज चल रहा है. आइए जानते हैं, इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ.
हमले से लेकर अब तक की कहानी
- भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद बुधवार को अपनी टोयोटा कार में चार साथियों के साथ जा रहे थे, तभी सहारनपुर के देवबंद में उनकी कार पर फायरिंग की गई.
- फायरिंग में चंद्रशेखर की कमर के पास गोली लगी है. उन्हें सहारनपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले के समय चंद्रशेखर के भाई भी उनके साथ हैं.
- सहारनपुर एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि चन्द्र शेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की. एक गोली उन्हें पास से छूते हुए निकल गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
- एएनआई की खबर के मुताबिक, चंद्रशेखर आजाद पर बुधवार को हुए हमले के मामले में देवबंद थाने में 307, 506, 120-बी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
- एक गोली गाड़ी की सीट में भी छेद करते हुए गुजर गए. हमले में कार का पिछला शीशा भी टूट गया.
- हथियारबंद हमलावर सफेद रंग की मारुति स्विफ्ट डिजायर कार से आए थे, जिस पर हरियाणा की नंबर प्लेट थी. हमलावरों ने चंद्रशेखर की गाड़ी पर पीछे से कई राउंड फायरिंग की.
- चंद्रशेखर ने एएनआई से बातचीत में बताया कि वे ठीक से हमलावरों को नहीं पहचान पाए लेकिन उनके साथ वालों ने पहचान लिया है. हमलावरों की कार सहारनपुर की ओर चली गई.
- पीटीआई की खबर के मुताबिक, आजाद पर हमला उस समय हुआ जब वे दिल्ली के लिए जा रहे थे. वे एक समर्थक के घर पर तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे.
- हमले के बाद चंद्रशेखर ने कहा, मुझे ऐसे अचानक हमले की उम्मीद नहीं थी. मैं देश भर में अपने दोस्तों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील करना चाहता हूं. हम संवैधानिक रूप से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. करोड़ों लोगों के प्यार और आशीर्वाद से मैं ठीक हूं.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion