बाइबिल बांट रहे ईसाई समूह पर हमला, गुस्साए लोग बोले- हमने कभी भगवत गीता दी?
Karnataka: बेंगलुरु शहर में क्रिसमस के मौके पर ईसाई समूह बाइबिल और चॉकलेट बांट रहा था.
Karnataka: कर्नाटक के बेंगलुरु (Bangalore) में बाइबिल (Bible) बांट रहे ईसाई समूह के लोगों पर भीड़ ने हमला कर दिया. मामला 23 दिसंबर का है जब क्रिसमस के मौके पर ईसाई मिशनरियों का समूह मल्लेश्वरम इलाके (Malleshwaram locality) में बाइबिल और चॉकलेट बांट रहा था.
घटनाक्रम की वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में ईसाई समूह पर हमला करने वाले लोग ये कहते सुनाई पड़ते हैं कि अगर आपके पास बाइबिल है तो अपने पास रखें... क्या हमने कभी आपके हाथ में भगवत गीता रखी है कि इसे पढ़ो?
सड़क पर फेंकी बाइबिल
एक अन्य शख्स महिला से कार की चाबी मांगता सुनाई दिया. वहीं, एक शख्स कहता है कि आपकी हिम्मत कैसे हुई हमारे इलाके में बाइबिल बांटने की? अगर कोई और होता तो उस पर हमला किया जा चुका होता. इसके बाद लोग महिला और उसके साथ में मौजूद अन्य लोगों पर चीखना-चिल्लाना शुरू कर देते हैं. गुस्साए लोगों ने महिला की कार से सभी बाइबिल की किताबों को निकाला और सड़क पर फेंक कर नष्ट कर दिया. हमला करने वालों का आरोप है कि इस तरह ये लोगों के मन में धर्म परिवतर्न की भावना पैदा करते हैं.
हमने किसी को मजबूर नहीं किया बाइबिल लेने के लिए- ईसाई समूह
ईसाई समूह के एक सदस्य रेबेका के मुताबिक, टकराव तब शुरू हुआ जब एक महिला ने उनसे पूछा कि बाइबिल क्यों बांटी जा रही है. रेबेका ने कहा, उन्होंने हमारे साथ दुर्व्यवहार किया और बाइबिल को नष्ट कर दिया. उन्होंने कहा कि हम लोग क्रिसमस के मौके पर चॉकलेट और बाइबिल बांट रहे थे. हालांकि हमने किसी को भी बाइबिल स्वीकार करने के लिए मजबूर नहीं किया.
यह भी पढ़ें.