कोलकाता: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले की घटना पर अब एक्शन हुआ है. बंगाल पुलिस के मुताबिक, इस मामले में अभी तक 3 FIR दर्ज की जा चुकी हैं, जबकि सात लोगों की गिरफ्तारी हुई हैं.
बंगाल पुलिस ने पत्थरबाजी के मामले में भी अज्ञात लोगों के खिलाफ दो FIR दर्ज की हैं. इसके अलावा पुलिस ने एक FIR बीजेपी नेता राकेश सिंह के खिलाफ दर्ज की है. जिनपर भीड़ को भड़काने का आरोप लगा है. बंगाल पुलिस के मुताबिक, जेपी नड्डा के काफिले को Z सुरक्षा के अलावा बंगाल पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराई थी.
जेपी नड्डा के काफिले के रास्ते और कार्यक्रम की जगह पर 4 एडिशनल SP, 8 डिप्टी SP, 8 इंस्पेक्टर, 30 अफसर, 40 RAF, 145 कॉन्स्टेबल, तैनात किए गए थे. आपको बता दें कि जिस वक्त बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया. इस दौरान जेपी नड्डा तो सुरक्षित रहे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई.
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी
बता दें कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमले की घटना पर बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. जगदीप धनखड़ ने बंगाल की पुलिस और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, बंगाल में कानून व्यवस्था बेहद खराब है. जेपी नड्डा की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे.
बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा, 'संविधान की रक्षा करना मेरी जिम्मेदारी है. लोगों की रक्षा करना मेरा दायित्व है. ममता सरकार को संविधान का पालन करना ही होगा. बंगाल में जो हो रहा है, ठीक नहीं हो रहा है. हमला करने की घटना लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है. बंगाल में संविधान की मर्यादाएं टूट रही हैं. घटना के लिए ममता बनर्जी को माफी मांगनी होगी.'
जगदीप धनखड़ ने कहा, "मैडम भारत एक है, भारत की आत्मा और नागरिकता एक है. ये जो खतरनाक खेल है कि कौन बाहरी है और कौन अंदरूनी, आप इसको त्याग दीजिए. आपने संविधान के तहत काम करने की शपथ ली है."
यह भी पढ़ें-
जेपी नड्डा के काफिले पर हमले का मामला: बंगाल के मुख्य सचिव और DGP 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जाएंगे, MHA ने किया है तलब
भारत ने कहा- LAC पर चीन की कार्रवाई शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए किए गए समझौतों का उल्लंघन