Attack On Owaisi: आज लोकसभा में फायरिंग का मुद्दा उठाएंगे ओवैसी, हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
Attack on AIMIM Chief Owaisi: औवैसी समेत उनकी पार्टी को बीजेपी की लखनऊ से लेकर दिल्ली की सरकार तक को घेरने का मौका मिल गया है. आज ओवैसी खुद इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे.
![Attack On Owaisi: आज लोकसभा में फायरिंग का मुद्दा उठाएंगे ओवैसी, हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा Attack On Owaisi: Asaduddin Owaisi to raise issue of firing on his car in Lok Sabha today Attack On Owaisi: आज लोकसभा में फायरिंग का मुद्दा उठाएंगे ओवैसी, हमला करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/da1d374401d171f549d1645ca475532d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Attack on AIMIM Chief Owaisi: चुनावी प्रचार में जुटे आल इण्डिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर गोली चलने की घटना से यूपी का चुनावी पारा और गरमा गया है. औवैसी समेत उनकी पार्टी को बीजेपी की लखनऊ से लेकर दिल्ली की सरकार तक को घेरने का मौका मिल गया है. आज ओवैसी खुद इस मुद्दे को लोकसभा में उठाएंगे. वहीं, पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों सचिन और शुभम को पकड़ लिया है.
कल भी उठा था लोकसभा में मामला
ओवैसी की पार्टी के सांसद ने भी अपने अध्यक्ष पर हुए हमले की घटना को गंभीर बताते हुए इसे लोकसभा में उठाया. औरंगाबाद से सांसद सैय्यद इम्तियाज जलील ने कहा, ‘’ओवैसी साहब की कार पर गोलीबारी की गई है इससे पहले उनके आवास पर हमला किया गया था. वह सुरक्षित हैं. हमारे राजनीतिक और वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन इस तरह की हरकत ठीक नहीं है. जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.’’
क्या है मामला?
कल ओवैसी यूपी के मेरठ में डोर टू कैंपेन कर और अपना प्रचार खत्म कर दिल्ली की ओर लौट रहे थे. ओवैसी का काफिला दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के रास्ते चल रहा था. करीब 45 मिनट बाद ओवैसी के काफिले पर फायरिंग हुई. फायरिंग की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है.
घटना के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खलबली
एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार का कहना है कि हमला क्यों किया गया, इसकी वजह पता नहीं चल सकी है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई है. ओवैसी के मुताबिक ये हमलावर पूरी रेकी कर चुके थे. तभी वो इस टोल प्लाजे पर पहले से मौजूद थे. इस घटना के बाद लखनऊ से लेकर दिल्ली तक खलबली मच गई है.
यह भी पढ़ें-
UP Elections: पीएम मोदी आज पश्चिम यूपी के 5 जिले में 20 लाख वोटरों के साथ करेंगे वर्चुअल संवाद, अखिलेश-मायावती और प्रियंका मांगेंगी वोट
Beijing Olympics: चीन की चालबाजी को करारा जवाब, आज बीजिंग विंटर ओलंपिक के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल नहीं होगा भारत
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)