Prophet Muhammad Row: BJP के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल ने किया हमले का दावा, दिल्ली पुलिस ने बताया कैसे टूटा PCR का शीशा
Attack on PCR Car: बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल के घर के बाहर खड़ी पीसीआर कार पर अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है. इस हमले में कार के शीशे टूट गए हैं. जिंदल ने अपने परिवार की जान को खतरा बताया.

Naveen Kumar Jindal: बीजेपी (BJP) से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) के लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) स्थित घर के बाहर तैनात दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पीसीआर (PCR) कार पर हमला होने का दावा किया गया है. इस हमले में पीसीआर कार का शीशा टूट गया है. नवीन कुमार का आरोप है कि देर रात अज्ञात लोगों ने पीसीआर पर पथराव किया है तो वहीं दिल्ली पुलिस ने नवीन जिंदल के दावे की पोल खोल दी है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि पीसीआर का शीशा किसी दूसरी गाड़ी से पत्थर लगने से टूटा है.
नवीन जिंदल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियों से ख़तरा है. मैं एक महीने में दिल्ली पुलिस को कई बार सबूत सहित लिखित में दे चुका हूं. मेरे निवास पर एक पीसीआर एक सिपाही के साथ तैनात है. रात में जिहादियों ने पीसीआर के शीशे तोड़कर संदेश दिया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करें'.
मेरे परिवार की जान को इस्लामिक जिहादियो से ख़तरा है मैं एक माह मे @DelhiPolice को कई बार सबूत सहित लिखित मे दे चुका हूँ मेरे निवास पर एक PCR एक सिपाही के साथ तैनात है
— Naveen Kumar Jindal 🇮🇳 (@naveenjindalbjp) July 17, 2022
रात मे जिहादियो ने PCR के शीशे तोड़कर संदेश दिया है@CPDelhi मेरी व मेरे परिवार की सुरक्षा का पुख़्ता प्रबंध करे pic.twitter.com/nEwGTN4TYA
नवीन जिंदल ने दिल्ली पुलिस पर लगाया ये आरोप
इसके साथ नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) ने ये भी आरोप लगाया है कि लक्ष्मी नगर (Laxmi Nagar) थाना प्रभारी अपने तीन-चार पुलिस कर्मियों (Policemen) के साथ आते हैं और फोटो खिंचवाकर चले जाते हैं. जब उनसे खतरे को लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि थाने में स्टाफ की कमी है तो ऐसे में पुलिसकर्मी तैनात नहीं किए जा सकते. इस बाबत उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) से जान को खतरा बताकर खुद की और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
Some media channels are wrongly stating that thr hs been stone pelting at residence of Sh. @naveenjindalbjp.
— Delhi Police (@DelhiPolice) July 17, 2022
Back glass of PCR Van outside his house broke due to a spinning stone from the wheel of a passing vehicle.
All are advised not to propagate false information. @PIB_India
दिल्ली पुलिस का दावा
इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर नवीन जिंदल के दावे को गलत बताते हुए कहा है कि कुछ मीडिया चैनल गलत खबर चला रहे हैं कि नवीन जिंदल के घर पर पथराव हुआ है. उनके घर बाहर खड़ी पीसीआर वैन का शीशा दूसरे वाहन के गुजरने से उड़ते हुए पत्थर लगने की वजह से टूटा है. दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि ट्रक के टायर के प्रेशर से मलबे का पत्थर गाड़ी से टकराया जिसमें वैन का शीशा टूट गया है. इस संबंध में सही तथ्य पेश किया जाए.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: भिवंडी पुलिस के सामने नहीं पेश हुए नवीन कुमार जिंदल, पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी का मामला
ये भी पढ़ें: Prophet Mohammad Remark: नवीन जिंदल के खिलाफ पुणे में FIR दर्ज, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी का है आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

