जालोरः राजस्थान के जालोर जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला सरपंच अतिक्रमण रोकने पहुंची इस दौरान दबंगों ने महिला पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया. वीडियो राजस्थान के जालोर जिले के मांडवला ग्राम पंचायत का है. यहां अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने सरपंच की गाड़ी पर जेसीबी चढ़ा दी. यही नहीं बल्कि खुद सरपंच को जेसीबी से लटकाकर हवा में झुला दिया.
मांडवला पंचायत में आवलोज मार्ग के पास कुछ जमीन है जिस पर अतिक्रमण हो गया था. हाल ही में इस पर से अतिक्रमण हटाया गया लेकिन 2 दिन बाद फिर से अतिक्रमण कर निर्माण करने की कोशिश की गई. अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने यहां फिर से निर्माण कार्य शुरू करवाया.
दोबारा निर्माण को देखते ही सरपंच रेखा देवी ने विरोध जताया. इस संबंध में जालोर थाने में मामला भी दर्ज करवाया गया. एफआईआर में बताया गया है कि वागाराम नाम का एक व्यक्ति इस पर अतिक्रमण कर निर्माण करना चाह रहा है.
जैसे ही दोबारा अतिक्रमण की खबर मिली सरपंच अन्य लोगों के साथ अतिक्रमण वाली जगह पहुंच गई. सरपंच का आरोप है कि जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई चल रही थी तब वागा राम भी जेसीबी लेकर वहां पहुंच गया.
इस दौरान वागाराम सरपंच पर जेसीबी चढ़ाने का प्रयास किया. उसने सरपंच की गाड़ी को जेसीबी से टक्कर मार दी. टक्कर के दौरान गाड़ी में पंचायत की पंच हरकी देवी मौजूद थी.
सरपंच का आरोप है कि जब वह जेसीबी के आगे खड़ी हुई तो उसे टक्कर मारने की कोशिश हुई. इस दौरान वह जेसीबी के अगले हिस्से में लटक गई. लटकने के बाद ड्राइवर ने उसे हवा में झुला दिया.
यूपी: होमगार्डों का सितम्बर और अक्टूबर वेतन रुका, दोबारा वेरिफिकेशन बाद होगा पेमेंट