सबरीमाला विवाद: मासिक धर्म की उम्र के शक में महिला श्रद्धालु पर हमला, आरोपी गिरफ्तार
पथानामथिट्टा जिले के एलान्थूर का रहने वाला सूरज मंगलवार को हुई एक घटना में भी मुख्य आरोपियों में से एक है. यह घटना मंगलवार को विशेष अनुष्ठान के लिए मंदिर के दो दिन के लिए खुलने के दौरान हुई.
![सबरीमाला विवाद: मासिक धर्म की उम्र के शक में महिला श्रद्धालु पर हमला, आरोपी गिरफ्तार Attack on women devotees in Sabarimala सबरीमाला विवाद: मासिक धर्म की उम्र के शक में महिला श्रद्धालु पर हमला, आरोपी गिरफ्तार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/10/22114300/Sabarimala.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तिरूवनंतपुरम: केरल के सबरीमाला में भगवान अयप्पा मंदिर में एक महिला श्रद्धालु पर कथित हमले के संबंध में बुधवार को 29 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस व्यक्ति को शक था कि पीड़िता मासिक धर्म की उम्र वाली महिला है.
पथानामथिट्टा जिले के एलान्थूर का रहने वाला सूरज मंगलवार को हुई एक घटना में भी मुख्य आरोपियों में से एक है. यह घटना मंगलवार को विशेष अनुष्ठान के लिए मंदिर के दो दिन के लिए खुलने के दौरान हुई. सैकड़ों क्रुद्ध श्रद्धालुओं ने 52 साल की ललिता रवि पर हमला करने और उन्हें मंदिर में पूजा करने से रोकने की कोशिश की थी.
पुलिस ने कहा कि आरोपी को गैर जमानती धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. पथानामथिट्टा के पुलिस अधीक्षक टी नारायण ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल साक्ष्यों और तस्वीरों के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने ललिता को मंदिर में पूजा करने से रोकने के बाबत 200 ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनकी पहचान की जा सकती है.
यह भी देखें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)