शिरडी: एक अज्ञात व्यक्ति ने चुनाव आयोग की ऑनलाइन सेवा के जरिये अहमदनगर जिले के स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में शिरडी साईबाबा का नाम मतदाता के रूप में जोड़ने का कथित रूप से प्रयास किया. ऑनलाइन फॉर्म की जांच के दौरान अधिकारियों के सामने यह मामला आया और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
राहता थाने के निरीक्षक अरुण परदेशी ने कहा कि यह घटना पिछले साल चार दिसंबर की है. उन्होंने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आईटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.
इसके पहले भी हुए हैं ऐसे मामले
अपनी तरह का ये पहला मामला नहीं है. इसके पहले अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के बलिया में वोटर लिस्ट में बड़ी खामियां देखने को मिलीं. इसमें कई लोगों के नाम और फोटो गलत लगा दिए गए हैं. ऐसे ही एक मामले में वोटर लिस्ट में सनी लियोनी तक की तस्वीर मिली है. वोटर लिस्ट में सनी ही नहीं बल्कि हाथी, हिरण और कबूतर तक की तस्वीरें लगा दी गई हैं.
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके पूर्व मंत्री नारद राय के फोटो की जगह हाथी का फोटो लगा दिया गया है. जब वोटर लिस्ट के निरीक्षण का काम चल रहा था तब ये खामियां पकड़ में आईं. इस मामले में जिला प्रशासन ने एक कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.
मास्टर स्ट्रोक : फुल एपिसोड । 29 अगस्त 2018- शोपियां में आतंकी हमले में 4 पुलिसकर्मी शहीद