पानीपत: हरियाणा में पानीपत के एक स्कूल में बच्ची से छेड़छाड़ और बलात्कार की कोशिश के आरोप में स्कूल के ही सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है. बुधवार को स्कूल में बच्ची के साथ बदसलूकी की कोशिश हुई थी, उसके बाद से नाराज अभिभावक लगातार प्रदर्शन कर रहे थे. आज भी अभिभावक स्कूल के सामने प्रदर्शन कर रहे हैं.


दरअसल कल पानीपत के द मिलेनियम स्कूल में चौथी कक्षा की बच्ची के साथ रेप की कोशिश और छेड़छाड़ का मामला सामने आया था. स्कूल के टॉयलेट में एक शख्स ने बच्ची के साथ इस घिनौनी हरकत करने की कोशिश की थी. इसके बाद बच्ची ने यह बात अपने परिवार को बताई और परिवार पुलिस के पास पहुंचा.



जिसके बाद बच्ची का मेडिकल कराने के बाद अज्ञात शख्स और स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था, ये घटना 20 सितंबर बुधवार की है. बच्ची का घटना के दिन एग्जाम था लेकिन बच्ची एग्जाम नहीं दे पाई.