पटना: भारत बंद के दौरान प्रशासन ने बिहार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. वहीं ट्रेन रोकने की कोशिश कर रहे कुछ पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने भगा दिया. इसी दौरान वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई.


भारत बंद के दौरान कई पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन रोकने की कोशिश की. आइसा, आईएसफ, जाप सहित वीआईपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर ट्रेन रोकने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने इस प्रयास को विफल कर दिया. पुलिस पहले से ही अलर्ट थी कि भारत बंद के दौरान ऐसी घटनाएं सामने आ सकती हैं.


वामपंथी दल के छात्र संगठन एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं को आरपीएफ ने रोकना चाहा. आरपीएफ ने छात्रों पर मारपीट करने और हथियार छिनने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद एआईएसएफ के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है. छात्रों ने भी पुलिस पर गाली देने और मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं आरपीएफ के प्रभारी ने कहा कि कई कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकने की कोशिश की थी.


क्यों बुलाया गया भारत बंद


सरकार की श्रम नीतियों और 'जनविरोधी' नीतियों के खिलाफ लेफ्ट और दूसरे संगठनों ने बुधवार भारत बंद बुलाया है. भारत बंद के एलान पर यूपी में अलर्ट जारी किया गया है. डीजीपी मुख्यालय ने अलर्ट जारी किया है. विभिन्न केंद्रीय श्रमिक संगठनों ने कहा है कि वे केंद्र सरकार की श्रम नीतियों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 8 जनवरी को भारत बंद करेंगे.


ये भी पढ़ें-


इराक में अमेरिकी ठिकानों पर ईरान ने दागी एक दर्जन मिसाइलें, ट्रंप बोले- 'ऑल इज वेल'


जावेद अख्तर का आइशी छोष के खिलाफ FIR पर तंज- देश प्रेमी लोहे की छड़ से कैसे अपने सर को बचा सकती हैं