नई दिल्ली: अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई है. इस पर अमेरिका ने माफी मांगी है. भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने ट्वीट कर कर खेद जताया है.
भारत में अमेरिका के राजदूत केन जस्टर ने ट्विटर पर लिखा, ''वाशिंगटन डीसी में गांधी प्रतिमा की बदहाली को देखकर दुख हुआ. कृपया हमारी ईमानदार माफी को स्वीकार करें.''
बता दे कि अमेरिका के वाशिंगटन में भारतीय दूतावास के सामने लगी गांधी जी की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की गई. नस्लभेद के खिलाफ चले रहे प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों ने मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जिसके बाद दूतावास ने प्रशासन से संपर्क किया. महात्मा गांधी की मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पहली बार पीएम बनने के बाद जब नरेंद्र मोदी वॉशिंगटन गए थे तो उन्होंने यहीं पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी थी.
मालूम हो कि अमेरिका में अफ्रीकी मूल के नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है. अमेरिका के कई हिस्सों में नस्लभेद के खिलाफ लोग हफ्तेभर से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
ब्रिटेन की अगुवाई वाले ग्लोबल टीका सम्मेलन में शामिल होगा भारत