CJI के खिलाफ नया ट्वीट: अटॉर्नी जनरल ने कुणाल कामरा के खिलाफ दी अदालती कार्यवाही शुरू करने की इजाजत
अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया पर ट्वीट को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ न्यायिक अवमाननना प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दे दी है.
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे के खिलाफ ट्वीट को लेकर स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अटॉर्नी जनरल के.के. वेणुगोपाल ने कुनाल कामरा के खिलाफ न्यायिक अवमाननना प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति दे दी है. अटॉर्नी जनरल ने एक लिखित पत्र जारी कर कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ कानूनी एक्शन लेने को लेकर अपनी सहमति व्यक्त की है. इससे पहले अपने एक और ट्वीट को लेकर कुणाल कामरा के खिलाफ पहले ही अवमानना की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है.
यहां गौर करने की बात ये है कि कॉमेडियन कुणाल कामरा लगातार ट्विटर कर अर्नब गोस्वामी को लेकर काफी आक्रामक रहे हैं. इससे पहले, 12 नवंबर को अटॉर्नी जनरल ने अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मिली अंतरिम जमानत पर कुणाल के ट्वीट को लेकर उन पर अवमानना प्रक्रिया शुरू करने की इजाजत दी थी. अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि उनका वह ट्वीट काफी आपत्तिजनक है. इसके बाद से ही कॉमेडियन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं.
Attorney General KK Venugopal grants consent to initiate contempt of court proceedings against comedian Kunal Kamra for his latest tweet on Chief Justice of India (CJI) Sharad Arvind Bobde. pic.twitter.com/u2qJBkC1Zt
— ANI (@ANI) November 20, 2020
पहले से ही अवमानना कार्यवाही का सामना कर रहे कुणाल अभी भी मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने 18 नवंबर यानी बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एस.ए. बोबडे को लेकर एक और ट्वीट किया, जिसके बाद अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कुणाल के खिलाफ अदालती कार्यवाही शुरू करने पर अपनी सहमति व्यक्त दे दी है.