अटॉर्नी जनरल का यू-टर्न, बोले- राफेल दस्तावेज चुराए नहीं गए, फोटोकॉपियों का हुआ इस्तेमाल
वेणुगोपाल की टिप्पणी ने राजनीतिक भूचाल ला दिया था. राहुल गांधी ने इतने संवेदनशील कागजात के चोरी होने पर सरकार पर निशाना साधा और जांच की मांग की थी.
![अटॉर्नी जनरल का यू-टर्न, बोले- राफेल दस्तावेज चुराए नहीं गए, फोटोकॉपियों का हुआ इस्तेमाल Attorney General Says, Rafale documents not stolen, petitioners used photocopies अटॉर्नी जनरल का यू-टर्न, बोले- राफेल दस्तावेज चुराए नहीं गए, फोटोकॉपियों का हुआ इस्तेमाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/03/08213519/kk-venugopal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने शुक्रवार को दावा किया कि राफेल दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से चुराए नहीं गये. सुप्रीम कोर्ट में उनकी बात का मतलब यह था कि याचिकाकर्ताओं ने आवेदन में उन मूल कागजात की फोटोकॉपियों का इस्तेमाल किया जिसे सरकार ने गोपनीय माना है. शीर्ष अदालत में बुधवार को वेणुगोपाल की इस टिप्पणी ने राजनीतिक भूचाल ला दिया था कि राफेल लड़ाकू विमान के सौदे के दस्तावेज चुरा लिये गये हैं. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इतने संवेदनशील कागजात के चोरी होने पर सरकार पर निशाना साधा और जांच की मांग की थी.
वेणुगोपाल ने परोक्ष रूप से स्थिति को संभालने का प्रयास करते हुए कहा, ''मुझे बताया गया कि विपक्ष ने आरोप लगाया है कि (सुप्रीम कोर्ट में) दलील दी गई कि फाइलें रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गईं. यह पूरी तरह से गलत है. यह बयान कि फाइलें चोरी हो गई हैं, पूरी तरह से गलत है.''
वेणुगोपाल ने कहा कि राफेल सौदे की जांच का अनुरोध ठुकराने के शीर्ष अदालत के आदेश पर पुनर्विचार की मांग वाली यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण की याचिका में ऐसे तीन दस्तावेजों को नत्थी किया गया है जो असली दस्तावेजों की फोटो कॉपी हैं. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि अटॉर्नी जनरल द्वारा चोरी शब्द का इस्तेमाल संभवत: ज्यादा सख्त था और इससे बचा जा सकता था.
सरकार ने 'द हिन्दू' अखबार को इन दस्तावेजों के आधार पर लेख प्रकाशित करने पर गोपनीयता कानून के तहत मामला दर्ज करने की चेतावनी भी दी थी.
रिटायरमेंट की अटकलों पर सोनिया गांधी ने लगाया विराम, प्रचार में ताकत झोकेंगी प्रियंका
यह भी देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)