Atul Subhash Case: अतुल केस में नया मोड़, क्या है निकिता के परिवार का कोलकाता कनेक्शन, पड़ोसियों के खुलासे से मचा हड़कंप
Atul Case: अतुल केस में निकिता और उसके परिवार की गिरफ्तारी के बाद चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. इसी बीच निकिता की पड़ोसन ने एक और बड़ा खुलासा किया जिसने सभी को चौंकाकर रख दिया.
Atul Subhash Case: जौनपुर के अतुल केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. हाल ही में निकिता और उसके परिवार की गिरफ्तारी के बाद उनके कोलकाता कनेक्शन की बात सामने आई है. पड़ोसियों की मानें तो निकिता का परिवार मूल रूप से कोलकाता का रहने वाला है जो कई साल पहले जौनपुर आकर बस गया था. जानकारी के मुताबिक निकिता की मां निशा और पड़ोसन के बीच 40 साल पुराना संबंध था. पड़ोसन ने बताया कि यह परिवार अपने आप में सीमित रहता था और दूसरों से ज्यादा मेल-जोल नहीं रखता था.
निकिता की पड़ोसन ने खुलासा किया कि वे अपनी पड़ोसन से हमेशा उसकी बेटी के वैवाहिक जीवन के बारे में बातचीत करती रहती थी, लेकिन अपनी बेटी निकिता और दामाद अतुल के बारे में कुछ भी शेयर नहीं करती थी. पड़ोसन के मुताबिक यह परिवार बाहर से हंसमुख और खुशहाल दिखता था, लेकिन उनके निजी जीवन में उथल-पुथल चल रही थी. उन्होंने बताया कि निकिता की शादी के दौरान भी बहुत कम लोगों को बुलाया गया था.
अतुल के बेटे का सवाल बना चर्चा का विषय
बताया जा रहा है कि अतुल की मां अपने पोते की झलक देखने के लिए बेचैन हैं, लेकिन यह सवाल बरकरार है कि वह बच्चा आखिर कहां है और किसके पास है. निकिता और परिवार की गिरफ्तारी के बाद से अतुल के बेटे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. पड़ोसन ने आगे बताया कि वह निकिता की मां से अक्सर मिला करती थी, लेकिन उसे अतुल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, यहां तक कि अतुल के हादसे की खबर भी उन्हें न्यूज चैनल के माध्यम से मिली.
पड़ोसियों के मुताबिक इस घटना ने पूरी कॉलनी को झकझोर कर रख दिया है. कोई नहीं सोच सकता था कि इस परिवार के पीछे इतने बड़े विवाद छिपे होंगे. ऐसे में कॉलनी में हर कोई यह जानने की कोशिश कर रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ. आखिर क्या वजह थी कि निकिता और उसकी मां ने इतने बड़े हादसे को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: दो दिवसीय यात्रा पर आज कुवैत रवाना होंगे PM मोदी, 43 साल बाद भारतीय पीएम का दौरा, जानें क्या है खास