'अतुल सुभाष ने नहीं किया सुसाइड, उसका मर्डर हुआ था', एआई इंजीनियर की वकील ने किया बड़ा खुलासा
Atul Subhash: प्रिया जैन ने कहा कि फिलहाल देश में ऐसे कानून हैं जो पुराने वक्त के लिहाज से बनाया गया था, लेकिन ये 2024 है और देश में ऐसे कानून अब भी मौजूद हैं जो आउटडेटेड हैं.
Atul Subhash Suicide: AI इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के उनके परिवार को लोग न्याय की गुहार लगा रहे हैं. इस बीच उनकी वकील प्रियाा जैन ने बड़ा बयान दिया है. प्रिया जैन ने कहा है कि अतुल सुभाष ने आत्महत्या नहीं की बल्कि उसकी हत्या हुई है. समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए प्रियाा जैन ने फिल्म 3 इडियट को उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, 3 इडियट में एक स्टूडेंट ने आत्महत्या से पहले आई क्विट लिखा था और आमिर खान ने बोमन ईरानी के किरदार से कहा था कि ये आत्महत्या नहीं मर्डर है.
प्रिया जैन ने कहा कि फिलहाल देश में ऐसे कानून हैं जो पुराने वक्त के लिहाज से बनाया गया था, लेकिन ये 2024 है और देश में ऐसे कानून अब भी मौजूद हैं जो आउटडेटेड हैं. अगर हम अतुल सुभाष के केस पर बात करें तो आप देखेंगे कैसे जज ने हंसते हुए कह दिया कि इतना कमाते हो तो इतना पैसा तो दे ही सकते हो, इसलिए अदालतों में जेंडर सेंसिटिविटी का ख्याल रखा जाना काफी जरूरी है."
क्या है अतुल सुभाष का मामला?
अतुल सुभाष पेशे से एक AI इंजीनियर थे. साल 2019 में उनकी शादी निकिता सिंधानिया से हुई थी. लेकिन आरोप है कि तलाक के बाद उनकी पत्नी ने उनसे तीन करोड़ रुपये मांगे थे. सुभाष की पत्नी ने उनपर कई केस भी दायर किए हुए थे.
इन सबके बाद अतुल सुभाष ने 24 पन्ने का सुसाइड नोट लिखा था और एक घंटे 21 मिनट का वीडियो भी बनाया था. इसमें उन्होंने पत्नी से कथित प्रताड़ना की बात बताई थी. उन्होंने वीडियो में अपनी पत्नी और उसके परिवार के सदस्यों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और उनके परिवार उनसे उनके बच्चे को मिलने देने के लिए 30 लाख रुपयों की मांग की है. इसके बाद अतुल सुभाष के आत्महत्या की खबरें आई और इस मुद्दे से देशभर का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
ये भी पढ़ें: