आधी रात को घर में ताला मारकर कहां जाकर रोने लगीं अतुल की सास, जानें इनसाइड स्टोरी
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरु पुलिस की एक टीम अतुल सुभाष सुसाइड केस की छानबीन के लिए जौनपुर पहुंच चुकी है. अतुल की सास निशा सिंघानिया और उनका साला रात को कहीं जाते हुए दिखाई दिए.
Atul Subhash Suicide Case: इस समय देश में अतुल सुभाष के सुसाइड का मामला तूल पकड़ा हुआ है. अतुल ने सुसाइड से पहले वीडियो जारी कर खुद पर दहेज उत्पीड़न से लेकर हत्या समेत 9 झूठे मामले दर्ज करने को लेकर अपनी बातें रखी फिर मौत को गले लगा लिया. इस घटना ने देश को झकझोर रखा दिया. पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा, पत्नी के भाई अनुराग और पत्नी के चाचा सुशील पर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा है, जिसकी जांच के लिए बेंगलुरु पुलिस की एक टीम जौनपुर पहुंच चुकी है.
अतुल के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर निकले
इस बीच बुधवार (11 दिसंबर 2024) की देर रात को अतुल सुभाष के ससुराल वाले घर में ताला लगाकर निकलते दिखाई पड़े. अतुल की सास निशा सिंघानिया और उनका साला रात को कहीं जाते हुए दिखाई दिए. हालांकि उन्होंने मीडिया के किसी सवालों का जवाब नहीं दिया और वो बाइक पर बैठकर चले गए. इसके बाद दोनों एक होटल गए और वहां रिसेप्शन के पास सोफे पर थोड़ी देर बैठे रहे.
होटल पहुंचकर रोने लगीं अतुल की सास
आजतक के रिपोर्ट के मुतबिक वह जिस होटल में रुकी थीं उसके मैनेजर ने बताया कि वह (अतुल की सास) सोफे पर बैठकर रो रहीं थीं. इसके बाद मैनेजर ने उन्हें गरम पानी दिया. होटल के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार इसके कुछ देर बाद वहां एक गाड़ी आई और निकिता की मां उसमें बैठकर कहीं और निकल गई. इससे पहले निकिता की मां ने अपनी बेटी और परिवार के ऊपर लगाए गए आरोपों का झूठा बताया था. रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा था कि अतुल सभाष ने हम पर अपना फ्रस्ट्रेशन निकाला.
अतुल ने कोर्ट पर सवाल उठाए थे
सुसाइड करने से पहले अतुल ने 90 मिनट का वीडियो जारी करते हुए पत्नी निकिता और लॉ सिस्टम पर गंभीर उठाए. अतुल के पिता पवन मोदी के अनुसार उनसे कहा था कि फैमिली कोर्ट कानून का पालन नहीं करता है. अतुल की मां ने कहा, "उन्होंने मेरे बेटे को प्रताड़ित किया, हमें प्रताड़ित किया, लेकिन मेरे बेटे ने सबकुछ अपने ऊपर ले लिया. उसने सबकुछ सहा और हमें तकलीफ नहीं होने दी."
ये भी पढ़ें : एक देश एक चुनाव क्या होगा लागू, लोकसभा-राज्यसभा के नंबर गेम ने बढ़ाई मोदी सरकार की टेंशन, जानिए किसके कितने सांसद