सीक्रेट मनी और सीक्रेट लव? RR के चक्कर में निकिता सिंघानिया और अतुल सुभाष के बीच हुई आरपार
अतुल सुभाष ने आरोप लगाया था कि रोहित निगम उनके घर बार-बार आने लगा था, जिसकी वजह से दोनों में लड़ाइयां होने लगीं. उन्होंने कहा कि वह रोहित के घर आने पर आपत्ति जताते थे लेकिन निकिता सुनती नहीं थी.
अतुल सुभाष ने 9 दिसंबर को मरने से पहले सुसाइड नोट और वीडियो में पत्नी निकिता सिंघानिया पर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे. इसमें दो मिस्ट्री बॉय का भी जिक्र है, जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. उन्होंने पत्नी पर दो लड़कों के साथ अफेयर का शक जताया है. एक रोहित निगम और दूसरा आरजे सिद्दीकी. अतुल सुभाष ने कहा है कि एक के अकाउंट में निकिता मोटी रकम ट्रांसफर करती थी तो दूसरे से घंटों फोन पर लगी रहती थी.
अब निकिता ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी है. निकिता ने जौनपुर कोर्ट को बताया है कि रोहित निगम उनके पिता के दोस्त का बेटा है. उन्होंने कहा, 'मेरा उससे कोई गलत रिश्ता नहीं है. वो मेरे घर आता जरूर था, लेकिन उससे मेरा कोई गलत रिश्ता नहीं था. 2021 में जब मेरी मां निशा सिंघानिया बेंगलुरु आई थीं तब रोहित हमसे मिलने आता था, लेकिन अतुल बिना बात के मुझसे लड़ता था. उसने मेरी मां के सामने मुझे मुक्के मारे थे और वह मुझसे मारपीट करता था, जिसकी वजह से मैं घर छोड़कर चली गई थी.
अतुल का आरोप था कि रोहित निगम नाम के लड़के से निकिता के अवैध संबंध थे और जब पति-पत्नी के बीच मनमुटाव शुरू हुआ तो रोहित उनके घर बहुत ज्यादा आने लगा था. उन्होंने कहा था कि निकिता रोहित से घंटों बात करती थी. हालांकि, उन्होंने कभी खुद से दोनों को संबंध बनाते नहीं देखा, लेकिन शक था कि दोनों के बीच कुछ अटपटा है. अतुल ने आरोप लगाया था कि रोहित उनके रिश्ते के बीच में आ गया था और जब उन्होंने पत्नी को इसके लिए टोका तो वह मानी नहीं और इसे लेकर दोनों में लड़ाइयां होने लगीं.
अतुल सुभाष ने लखनऊ के आरजे सिद्दीकी को लेकर भी निकिता पर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि जब वह निकिता को पैसे भेजते थे तो वह आरजे सिद्दीकी के अकाउंट में ट्रांसफर कर देती थी. अतुल का यह भी कहना था कि निकिता ने अपने बेटे का जन्मदिन भी सिद्दीकी के घर पर मनाया था. पुलिस आरजे सिद्दीकी की पहचान और उसकी भूमिका की जांच में जुटी है और इसका भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सिद्दीकी के खाते में ट्रांसफर राशि का कैसे इस्तेमाल किया गया.
यह भी पढ़ें:-
'थूक जिहाद, मंदिर में हिंदू वर्कफोर्स और ओम सर्टिफिकेशन...', वीर सावरकर के पोते ने कर ये बड़ी मांग