Atul Subhash Case: लखनऊ के इस शख्स से जुड़ा निकिता का नाम, अतुल सुभाष मामले में हुआ नया खुलासा
Atul Subhash Case: कोर्ट ने सामने निकिता ने माना कि शादी के कुछ दिन बाद तक अतुल के साथ उसके अच्छे संबंध थे. उन्होंने बताया कि अतुल घर कामों में उनकी मदद भी करता था.
Atul Subhash Suicide Case: बेंगलुरू में एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की खुदकुशी का मामला पूरे देश में फैला हुआ है. अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलुरू पुलिस ने गुरुग्राम से और मां निशा सिघांनिया समेत भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया है. सुसाइड से पहले अतुल ने करीब 90 मिनट का वीडियो जारी कर पत्नी निकिता पर गंभीर आरोप लगाया.
निकिता ने अतुल के आरोप को झूठा बताया
इस मामले को लेकर निकिता ने कहा पुलिस को बताया कि उसे और उसके परिवार को इस केस में बेवजह ही फंसाया जा रहा है. उन्होंने कहा, "हमने अतुल से कभी कोई रकम मांगी और न कभी किसी और चीज की डिमांड रखी. इसके विपरीत अतुल के घरवालों ने उनके परिवार से दहेज के रूप में 10 लाख रुपयों की मांग की थी."
इस शख्स से जुड़ा निकिता का नाम
निकिता सिंघानिया ने भरण पोषण मामले को लेकर फैमिली कोर्ट में बयान दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि अतुल उन्हें बच्चे के नम पर हर महीने कुछ पैसा भेजता था. जिस बैंक खाते में अतुल पैसा भेजता था, वो लखनऊ का है. उसमें केयर ऑफ आरजे सिद्दीकी के नाम से पता दर्ज है. ऐसे अब निकिता और उस शख्स को लेकर कई सवाल उठने लगे हैं. निकिता ने ये भी कहा कि अतुल से उनकी शादी दवाब में कराई गई थी.
निकिता के बयान के मुताबिक अतुल और उनका लखनऊ से कोई लेना-देना नहीं है. अतुल समस्तीपुर तो निकिता जौनपुर की रहने वाली हैं. शादी के बाद निकिता दिल्ली से बेंगलुरु शिफ्ट हो गईं, जहां अतुल पहले से कार्यरत थे. निकिता के अनुसार उन्होंने लखनऊ में अपने बेटे व्योम का जन्मदिन मनाया, जिसका खर्च अतुल ने दिया था. कोर्ट ने सामने निकिता ने ये भी माना कि शादी के कुछ दिन तक अतुल के साथ उसके अच्छे संबंध थे और दोनों हनीमून के लिए भी गए थे. उन्होंने बताया कि अतुल घर के कामों में उसकी मदद भी करता था.