Atul Subhash Suicide Case: अतुल सुभाष सुसाइड मामले की इनसाइड स्टोरी का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जुटी हुई है. एआई इंजीनियर अतुल ने सोशल मीडिया पर करीब 90 मिनट का वीडियो डालकर अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके घरवालों पर जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मौत को गले लगा लिया. अब इस मामले में हर रोज नई बातें सामने आ रही हैं. निकिता ने जौनपुर कोर्ट को बताया था कि उनका मन अतुल से शादी करने का नहीं था, लेकिन माता-पिता के दवाब में आकर उन्हें ये शादी करनी पड़ी थी.
मां निशा सिंघानिया ने बेटी को भड़काया
निकिता ने बयान में बताया कि शादी से पहले से ही उनके पिता की तबीयत काफी खराब थी. उन्होंने कहा कि पहले उनका इलाज जौनपुर में चल रहा था, लेकिन हालात बिगड़ने पर उन्हें बनारस लाया गया था, वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी. निकिता के बयान से पता चला है कि पति के साथ उनकी तनातनी में मां निशा सिंघानिया ने आग में घी डालने का काम किया. उन्होंने बताया कि उनकी मां शादी के बाद उन्हें दिन में 4-5 बार कॉल करती थी और उसे ससुराल वालों के खिलाफ भड़काती थी.
निकिता के चाचा ने मामले से किनारा किया
अतुल सुभाष ने अपने सुसाइड नोट में निकिता के चाचा सुशील सिंघानिया पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि उन्हें इलाहाबाद हाई कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है. सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में अतुल के घरवालों ने सुशील सिंघानिया के खिलाफ भी नामजद एफआईआर दर्ज करवई थी, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. उन्होंने कहा था कि निकिता और उसके घर के लोग उनसे सलाह लेते थे. उन्होंने कहा कि निकिता वाले मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
निकिता पर 3 करोड़ रुपया मांगने का आरोप
अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को बेंगलुरू पुलिस ने गुरुग्राम से और मां निशा सिघांनिया समेत भाई अनुराग को प्रयागराज से गिरफ्तार किया था. इससे पहले बेंगलुरू पुलिस ने निकिता सिंघानिया के जौनपुर में स्थित मकान पर नोटिस चस्पा किया था. अतुल ने निकिता सिंघानिया पर मामले को निपटाने के लिए 3 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया था.