दाऊद इब्राहिम के लिए बड़ा झटका, बहन हसीना पारकर का फ्लैट आज होगा नीलाम
नीलामी सुबह 11 बजे के करीब शुरू होगी, फ्लैट को SEFIMA नीलाम करने जा रही है.
मुंबई: मुंबई के नागपाड़ा में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के फ्लैट की आज नीलामी होगी. हसीना पारकर का फ्लैट गॉर्डन हॉल अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर है. नीलामी की शुरुआती कीमत एक करोड़ सड़सठ लाख रुपये लगाई गई है.
फ्लैट को SEFIMA नीलाम करने जा रही है. SEFIMA यानी Smuggling and Foreign Exchange manipulators Act के सेक्शन 68-F के तहत भगौड़े अपराधियों के परिवार के सदस्यों को जब्त किया गया है. नीलामी सुबह 11 बजे के करीब शुरू होगी.
जिसमें 2014 तक हसीना पारकर रहती थी. साल 2014 में हसीना की मौत के बाद दाऊद का भाई इकबाल कासकर इसी फ्लैट में रहता था. अवैध वसूली के चलते ठाणे पुलिस ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा ने इक़बाल कासकर को इसी फ्लैट से उठाकर ले गई थी. नीलामी के लिए ऑनलाइन बोली भी लगाई जा सकती है. अब सबकी निगाहे टिकी हैं कि आज दाऊद का फ्लैट खरीदने के लिए कौन कौन सामने आता है.