लखनऊ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष और सपा प्रवक्ता ऋचा सिंह पर यूनिवर्सिटी में कार्य करने वाले ठेकेदार को धमकाने का आरोप लगा है. दोनों के बीच बातचीत का एक ऑडियो भी वायरल हो रहा है, जिस आधार पर धमकी देने की बात कही जा रही है.


दरअसल ऑडियो में जिस आवाज को ऋचा सिंह की बताई जा रही है, उसमें ठेकेदार को धमकाने और काम के लिए जरूरी बातों को समझने की बात कहते हुए सुना जा सकता है. ऑडियो में ठेकेदार से कहा जा रहा है कि "कैसे काम होता है, ये तुम जानते हो, हमसे मिलकर उसे समझ लो", ऑडियो लीक होने के बाद से स्टूडेंट्स के बीच ये चर्चा का विषय बनी हुई है.


वहीं ठेकेदार और सपा प्रवक्ता के बीच हुई बातचीत के वायरल हुए ऑडियो को लेकर पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने उसे एडिटेड बताया. उन्होंने कहा कि ऑडियो को किसी प्रोफेशनल से एडिट करा कर उसे वायरल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करा दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए.


ऋचा ने यह भी कहा कि जब से उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हो रही गड़बड़ी का मुद्दा उठाया है, तब से यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन उनके पीछे पड़ा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए इस सबके पीछे यूनिवर्सिटी की साजिश बताया. उन्होंने कहा कि जिसे शिकायत है, वह ऑडियो की जांच करा ले.


गौरतलब है कि महिला हॉस्टल परिसर में कई सालों से निर्माण कार्य चल रहा है. कुछ समय पूर्व ऋचा ने यूजीसी के चेयरमैन से मिलकर शिकायत की थी कि निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार के लोग शाम छह बजे के बाद भी हॉस्टल में आते-जाते हैं और अश्लील हरकत करते हैं जबकि, यूजीसी की गाइडलाइन है कि महिला हॉस्टल परिसर में शाम छह बजे के बाद निर्माण कार्य नहीं होगा.


ये भी पढ़ें


बीजेपी सांसद का दिलचस्प दावा, कहा- 'संस्कृत बोलने से डायबिटीज और कोलेस्ट्रोल होता है कंट्रोल'


राहुल गांधी के रेप इन इंडिया वाले बयान को लेकर संसद में हंगामा, स्मृति ईरानी ने की माफी की मांग