बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने मंगलवार को अपनी तुलना ऐसी बलात्कार पीड़िता से की जिससे बार-बार सवाल जवाब किए जाते हैं. उनका इशारा विवादित ऑडियो टेप में उनको लेकर बार-बार लगाए जा रहे आरोपों की तरफ था. इस ऑडियो टेप विवाद की सरकार ने विशेष जांच दल (एसआईटी) से जांच कराने की घोषणा की है. अध्यक्ष ने यह टिप्पणी ऑडियो क्लिप की एसआईटी जांच को लेकर विधानसभा में हो रही चर्चा के दौरान की.


ऑडियो क्लिप में बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा को कांग्रेस-जद (एस) सरकार गिराने के कथित प्रयास में जेडीएस के एक विधायक को लुभाते हुए दिखाया गया है. स्पीकर ने उनके खिलाफ लगे आरोपों का बार-बार जिक्र किए जाने का हवाला देते हुए कहा कि उनकी ''स्थिति एक बलात्कार पीड़िता जैसी हो गई है क्योंकि उनसे भी घटना के बारे में बार-बार सवाल किए जाते हैं.''


बता दें कि हाल ही में एक ऑडियो टेप सामने आया था जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री की ओर से दावा किया जा रहा है कि येदियुरप्पा हमारे पार्टी के विधायकों को तोड़ना चाहते हैं. आरोप सामने आने के बाद येदियुरप्पा ने इस क्लिप को 'फर्जी' करार दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के सभी दावों को सिरे से खारिज कर दिया था.


वीवीपैट पर्चियों की गिनती की मांग पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने नहीं किया कोई वादा