(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
वीवीआईपी हेलिकॉप्टर मामला: क्रिश्चियन मिशेल को कोर्ट ने 26 फरवरी तक के लिए भेजा जेल
अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 फरवरी तक तिहाड़ जेल भेज दिया है.
नई दिल्ली: अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर डील मामले के बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 26 फरवरी तक तिहाड़ जेल भेज दिया है. इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने कोर्ट में कहा उन्हें मिशेल के कई बैंक एकाउंट का कुछ पता चला है, जिसकी जांच करनी है. ED मिशेल को जुडिशल कस्टडी में तिहाड़ भेजना चाहती है. ED को मिशेल की रिमांड की जरूरत नही है.
#AugustaWestland case: Delhi's Patiala House Court sends alleged middleman #ChristianMichel to judicial custody till 26th February. pic.twitter.com/Lx5gm6VQCd
— ANI (@ANI) January 5, 2019
बता दें कि इससे पहले क्रिश्चियन को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया था. कोर्ट ने मिशेल की जमानत याचिका खारिज कर दी और उसे सात दिन के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया था.
मिशेल को हाल में ही दुबई से प्रत्यर्पित किया गया था. जिसके बाद क्रिश्चियन ने जमानत याचिका भी दायर की थी जिसे दिल्ली की अदालत खारिज कर दिया था.उसे 22 दिसंबर को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था और यहां की एक अदालत ने घोटाले में धन शोधन के आरोपों को लेकर उसे सात दिन के लिए जांच एजेंसी की हिरासत में भेज दिया था. मिशेल को इससे पहले इससे संबंधित सीबीआई के मामले में तिहाड़ जेल में रखा गया था.