Aurangabad: जयमाला कार्यक्रम बना जान पर आफत, घर का छज्जा गिरने से दो दर्जन लोग घायल
Aurangabad Mishap: औरंगाबाद में नौगढ़ पंचायत के हरीबारी गांव में जयमाला कार्यक्रम के दौरान छज्जे के गिरने से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
Aurangabad Mishap: औरंगाबाद सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में सोमवार रात बड़ा हादसा होने की सूचना है. इस क्षेत्र के नौगढ़ पंचायत के हरीबारी (Haribari) गांव में 13 जून की रात जयमाला कार्यक्रम के दौरान एक घर के छज्जे के गिरने से दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल हो गए हैं. छज्जा गिरने के बाद समारोह में अफरा-तफरी मच गई और ग्रामीणों सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए. घायलों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से बारात हारीबारी गांव आई थी और वहां रात में जयमाल कार्यक्रम चल रहा था. जयमाल की रस्म को देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां दुल्हन के घर के छत के छज्जे पर खड़ी थी. इसी दौरान अचानक घर का छज्जा भरभरा कर गिर पड़ा और अफरा-तफरी मच गई. कई लोग छज्जे की चपेट में आकर घायल हो गए. घायलों की संख्या 20 से अधिक बताई जा रही है. वहां मौजूद ग्रामीण घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए.
महिलाएं है अधिक घायल
जयमाल के दौरान छज्जे पर महिलाएं और युवतियां खड़ी थीं. इस वजह से घायलों में उनकी संख्या भी ज्यादा है. घायलों में उर्मिला कुंवर, पुतुल देवी, रणधीर कुमार, शर्मिला देवी, किरण कुमारी, उषा सिंह, सरस्वती देवी आदि शामिल हैं. इन सभी को बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें: