Aurangzeb Tomb: केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने औरंगजेब समेत कई मुद्दों को लेकर एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. सामना के लेख को लेकर उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट (यूबीटी) पर निशााना साधा. केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्य मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि यूबीटी का अब हिंदू शब्द से कोई नाता ही नहीं है'. 


कांग्रेस को लेकर यूबीटी पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस को लेकर यूबीटी पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिन लोगों के साथ वो गठबंधन में हैं उनके (यूबीटी) के विचार भी वैसे ही हो गए हैं. उनका बर्ताव भी वैसा ही हो गया है उनके विचारों में अब कोई अंतर नहीं रह गया है'. उन्होंने आगे कहा, 'जिस कांग्रेस पार्टी ने कई सालों से बार-बार सावरकर का अपमान किया, उसको लेकर भी ये लोग चुप हैं. ये लोग कुछ भी नहीं बोल रहे हैं. 


'औरंगजेब ने महिलाओं पर भी अत्याचार किया'
उन्होंने कहा, 'आज की तारीख में हम देखते हैं जिस औरंगजेब ने महाराष्ट्र में हमला बोला, संभाजी महाराज की हत्या की. हमारे हिंदू देवी- देवताओं के मंदिर तोड़े और महिलाओं पर भी अत्याचार किया. ऐसे मुगल सम्राट का समर्थन अगर यूबीटी गुट वाले करेंगे तो मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की जनता इसका जवाब देगी'. 


केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा, 'हम देख रहे हैं कि आज उनकी मानसिकता खुलकर सामने आ रही है. ऐसा मुगल सम्राट जिसने छत्रपति संभाजी महाराज की भूमि पर आकर महाराष्ट्र के लोगों पर अत्याचार किया उसका कोई भी नामोनिशान यहां पर नहीं रहना चाहिए'.


बजरंग दल और वीएचपी की मांग को दिया समर्थन
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने महाराष्ट्र सरकार से औरंगजेब की कब्र जल्द से जल्द हटाने की मांग की है. वीएचपी ने औरंगजेब की कब्र को गुलामी का प्रतीक बताया. केंद्रीय मंत्री मुरलीधर ने उनकी मांग को जायज ठहराया. उन्होंने कहा, 'ये सही मांग है और हम सब उनके साथ हैं. औरंगजेब का नामोनिशान महाराष्ट्र से हटना चाहिए'. 


ये भी पढ़ें:


भारत को ट्रंप की टैरिफ वाली धमकी पर तुलसी गबार्ड ने कर दिया बड़ा खुलासा!