(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने भारत को बताया पार्टनर, कहा- हम अच्छे दोस्त हैं और पीएम मोदी ने...
Australia PM Anthony Albanese: भारत दौरे पर आए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने भारत को बताया पार्टनर, पढ़ें क्या कुछ कहा...
Australia PM Anthony Albanese: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ (Anthony Albanese) बुधवार (8 मार्च) से कल 11 मार्च तक भारत के दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया में लेबर पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम एंथनी भारत आए हैं. भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया कि उनका ये दौरा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगा.
वहीं, इस बीच ऑस्ट्रेलिया पीएम एंथनी ने भारत-ऑस्ट्रेलिया को पार्टनर बताया है. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने मेरा बहुत अच्छे से स्वागत किया. ऑस्ट्रेलिया और भारत अच्छे दोस्त हैं और हम पार्टनर भी हैं और हम रोज अपने संबंध को और मजबूत कर रहे हैं.
पीएम मोदी संग देखा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट मैच
9 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. 4 मैचों की सीरीज का ये आखिरी मैच है. आज दूसरे दिन का खेल जारी है. इस मैच को देखने पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया पीएम खुद एकसाथ देखने पहुंचे. दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के खिलाड़ियों से मुलाकात की और रथ पर सवार होकर स्टेडियम का जायजा लिया.
‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का किया उद्घाटन
टेस्ट मैच देखने के लिए दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचे हजारों क्रिकेट प्रेमियों ने गोल्फ कार्ट पर सवार मोदी और अल्बानीज का तालियां बजाकर स्वागत किया. दोनों प्रधानमंत्रियों ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ‘हॉल ऑफ फेम संग्रहालय’ का उद्घाटन किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ अपने-अपने प्रधानमंत्रियों के साथ मैदान में उतरे और उन्हें अन्य खिलाड़ियों से मिलवाया.
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने अल्बानीज को उनका चित्र भेंट किया जबकि सचिव जय शाह ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी को उनका चित्र भेंट किया.
यह भी पढ़ें.
Pakistan Politics: इमरान खान के 'नानी' कहने पर भड़कीं मरियम नवाज, गुस्से में कह दी बड़ी बात