न्यू यॉर्क: ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थीम ने टेनिस एकल में यूएस ओपन का खिताब जीत लिया है. उन्होंने जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव को पांच सेटों में 2-6, 4-6, 6-4, 6-3, 7-6(6) से हराया. दो सेट हारने के बाद विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी 27 साल के थीम ने तीसरे सेट में जबरदस्त कमबैक किया और तीसरा सेट 6-4 से जीत लिया.


चौथे सेट थीम के लिए आसान रहा और उन्होंने 6-3 से ज्वेरेव को हरा दिया. पांचवां सेट जीतने के लिए थीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी. 5-3 से पिछड़ने के बाद थीम मैच को टाई ब्रेकर में ले गए. चार घंटे से ज्यादा चले मैच को आखिरकार थीम ने जीत कर इतिहास रच दिया.


फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद थीम ने बाद कहा था, "मैंने बेहतरीन टेनिस खेला और दोनों ही टाइब्रेकर कमाल का था. मानसिक रूप से टाइब्रेकर काफी मजबूत है. ईमानदारी से कहूं तो मैं इसे पसंद नहीं करता हूं."


यह भी पढ़ें.


IPL 2020: इस साल KKR की टीम से क्रिकेट नहीं खेल पाएगा ये क्रिकेटर, कोचिंग स्टाफ के रूप में देंगे सेवा


ENG vs AUS 2nd ODI: इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दी 24 रनों से मात, तीन मैचों की सीरीज 1-1 से की बराबर