Taslima Nasreen on Salman Rushdie: अमेरिका के न्यूयॉर्क में शुक्रवार को कार्यक्रम के दौरान मशहूर लेखक सलमान रुश्दी पर एक शख्स ने हमला कर दिया. मुंबई में पैदा हुए और बुकर पुरस्कार से सम्मानित रुश्दी (75) पश्चिमी न्यूयॉर्क के शुटाउक्वा संस्थान में एक कार्यक्रम के दौरान अपना व्याख्यान शुरू करने वाले ही थे कि तभी एक व्यक्ति मंच पर चढ़ा और रुश्दी को घूंसे मारे या चाकू से हमला कर दिया. उस समय कार्यक्रम में उनका परिचय दिया जा रहा था.


रुश्दी पर हमले को लेकर लेखिका तसलीमा नसरीन ने चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''मुझे अभी पता चला कि न्यूयॉर्क में सलमान रुश्दी पर हमला हुआ है. मैं सचमुच स्तब्ध हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा होगा. वह पश्चिम में रह रहे हैं और 1989 से उनकी रक्षा की जा रही है. अगर उन पर हमला किया जाता है, तो इस्लाम की आलोचना करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला किया जा सकता है. मैं चिंतित हूं.''






न्यूयॉर्क पुलिस का बयान


न्यूयॉर्क पुलिस ने कहा कि सलमान रुश्दी पर मंच पर गर्दन पर हमला किया गया है. उन्हें हेलीकॉप्टर से ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया. ऑनलाइन पोस्ट किए गए एक वीडियो में घटना के तुरंत बाद उपस्थित लोगों को मंच की ओर भागते देखा जा सकता है. कहा जाता है कि वहां मौजूद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया. 






घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रुश्दी मंच पर गिर गए और उनके हाथों में खून लगा हुआ देखा गया. हमले के बाद रुश्दी का मंच पर इलाज किया गया.


रुश्दी की विवादित पुस्तक ‘‘द सैटेनिक वर्सेज’’ ईरान में 1988 से प्रतिबंधित है. कई मुसलमानों का मानना है कि रुश्दी ने इस पुस्तक के जरिए ईशनिंदा की है. इसे लेकर ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला रूहोल्लाह खमनेई ने रुश्दी को मौत की सजा दिए जाने का फतवा जारी किया था. रुश्दी की हत्या करने वाले को 30 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक का इनाम देने की भी पेशकश की गई.


Salman Rushdie Biography: कौन हैं सलमान रुश्दी, जिन पर न्यूयॉर्क में चाकू से हुआ हमला