ड्राइवर नहीं चुका पा रहा था ऑटो की किश्त फिर भी नहीं डिगा ईमान, 14 लाख कैश और सोने से भरा बैग लौटाया
मुंबई में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने एक यात्री का 14 लाख का सोना और नकदी से भरा बैग लौटाया है. यह ऑटोरिक्शा ड्राइवर कई महीने से अपने ऑटो के लोन की किश्त नहीं चुका पा रहा था. इसके बावजूद उसका ईमान नहीं डिगा. इस ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने सम्मानित किया है.
![ड्राइवर नहीं चुका पा रहा था ऑटो की किश्त फिर भी नहीं डिगा ईमान, 14 लाख कैश और सोने से भरा बैग लौटाया Auto driver could not repay auto installment for many months, returned 14 lakh cash and bags of gold ड्राइवर नहीं चुका पा रहा था ऑटो की किश्त फिर भी नहीं डिगा ईमान, 14 लाख कैश और सोने से भरा बैग लौटाया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/03141733/auto-driver.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने ईमानदारी का परिचय देते हुए 14 लाख के नकद और सोने से भरे बैग को वापस लौटाया है. इफ्तिखार शेख (40) ने ऑटो खरीदने के लिए लोन लिया था और लॉकडाउन के कारण वह उसे चुका नहीं पा रहा था फिर भी उसका ईमान नहीं डिगा. उसने ईमानदारी की मिसाल पेश की है जिसके लिए पुलिस ने उसे सम्मानित भी किया है.
रविवार को इफ्तिखार के ऑटो में एक महिला नाजनीन शेख ने काशीमीरा हाईवे तक सवारी की थी. नाजनीन को वहां से गुजरात के लिए बस पकड़नी थी. नाजनीन को छोड़ने के बाद इफ्तिखार ने घर लौटने से पहले कुछ लोगों को ऑटो से दूसरी जगह छोड़ा.
दूसरे दिन ऑटो को साफ करने के दौरान मिला बैग अगले दिन जब वह अपने ऑटो को साफ कर रहा था जब उसे पैसेंजर सीट के पीछे एक बैग मिला. बैग में नकदी और जेवर थे. इफ्तिखार तुरंत काशीमीरा पुलिस थाने पहुंचा और बैग पुलिस को सौंप दिया. उसने रविवार को अपने ऑटो में सवारी करने वाले यात्रियों की डिटेल पुलिस को दी लेकिन यह नहीं पता था कि बैग किसका है.
मोबाइल के आधार पर पुलिस ने मालिक का पता लगाया पुलिस को बैग में एक सेलफोन मिला जिससे नाजनीन का पता लगाया गया. नाजनीन ने बैग के गायब होने के कारण गुजरात नहीं गई और उसने ऑटो ड्राइवर की तलाश भी की लेकिन पुलिस के पास नहीं गई थी. पुलिस ने उसकी डिटेल्स को वैरीफाई किया और उसे 14 कीमत का सोना और नकदी लौटा दी. इफ्तिखार को भी नाजनीन को वैरीफाई करने के लिए बुलाया गया.
अक्टूबर से नहीं चुका पाया है ऑटो की किस्त पुलिस को इसी दौरान पता चला कि इफ्तिखार ने ऑटोरिक्शा खरीदने के लिए लोन लिया है और लॉकडाउन के दौरान उसका कार्य प्रभावित हुआ और वह अक्टूबर से ऑटो की मासिक किश्तें नहीं चुका पा रहा है. इफ्तिखार ने पुलिस को बताया कि वह पैसे बचाने और लोन चुकाने के लिए ओवरटाइम कर रहा था. पुलिस ने उसकी ईमानदारी के लिए उसे सम्मानित भी किया है. इफ्तिखार ने कहा कि वह ईमानदारी के सिद्धांत पर चलता है और इसका हमेशा पालन करता है.
यह भी पढ़ें
Farmers Protest: किसान आंदोलन पर आज भी संसद में हंगामे के आसार, विपक्ष स्थगन प्रस्ताव पर अड़ा
'एयरो इंडिया-2021' का आगाज आज, तेजस लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा भी होगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)