Auto Driver Molested to minor: महाराष्ट्र के औरंगाबाद के उस्मानपुरा इलाके में एक ऑटो चालक ने नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ की. लड़की ऑटो से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान ऑटो चालक ने लड़की से अश्लील बातें और छेड़छाड़ की. लड़की ऑटो चालक की बातों से समझ गई थी कि उसके साथ कुछ गलत हो रहा है. मौका देख कर उसने सिल्ली खाना परिसर में चलते ऑटो से छलांग लगा दी. इसके चलते लड़की के सिर में चोट आई और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज कर ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
लड़की को ऑटो या ड्राइवर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी. लेकिन क्रांति चौक पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए इलाके के कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसमें ऑटो रिक्शा का नंबर पता चला. बाद में पुलिस ने ऑटो चालक सैयद अकबर सैयद हामिद को गिरफ्तार कर लिया. उस पर पॉक्सो (Pocso) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
ये घटना 13 नवंबर की शाम की है. नाबालिग ट्यूशन खत्म करके घर लौट रही थी. उसी दौरान उसके साथ ये वाकया हुआ. फिलहाल पीड़िता का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं से की अपील
नाबालिग छात्रा को ऑटो के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी इसलिए पुलिस ने छात्राओं और महिलाओं से अपील की है कि वे जब भी ऑटो रिक्शा में बैठें उस समय अपने मोबाइल से ऑटो का फोटो खींच लें ताकि किसी भी घटना से बच सकें.