राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो-टैक्सी चालकों को मिलेगी 5 हजार रुपये की आर्थिक मदद, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी
दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के डेढ़ लाख से अधिक चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल 2 अप्रैल को भी चालकों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी.
दिल्ली सरकार ने ऑटो-रिक्शा, टैक्सी, ई-रिक्शा और सार्वजनिक परिवहन के डेढ़ लाख से अधिक चालकों को 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने रविवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर बताया, "माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में परिवहन विभाग ने एक लाख 55 हजार 301 ड्राइवरों और पैरा-ट्रांजिट वाहनों के मालिकों के लिए 5,000 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है. यह पैसा सोमवार से उनके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी."
पिछले साल राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी इन चालकों को आर्थिक सहायता दी गई थी. इस दौरान उनका रजिस्ट्रेशन भी किया गया था. जिन चालकों ने पिछले साल अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया था, उन्हें इस साल दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत नहीं पड़ रही है. दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि और चालकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और आने वाले दिनों में कई अन्य को आर्थिक सहायता के रूप में भुगतान किए जाने की संभावना है.
माननीय मुख्यमंत्री @arvindkejriwal के नेतृत्व में, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि परिवहन विभाग ने 1,55,301 मामलों को मंजूरी दे दी है और सोमवार शाम से पैरा ट्रांजिट वाहनों के चालक / मालिक को उनके आधार से जुड़े बैंक खातों में ₹ 5000 वित्तीय सहायता मिलनी शुरू हो जाएगी।
— Kailash Gahlot (@kgahlot) May 23, 2021
दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी
लॉकडाउन के दौरान सीमित आर्थिक गतिविधि और इसके परिणामस्वरूप चालकों को होने वाली आर्थिक कठिनाइयों को देखते हुए 14 मई को दिल्ली कैबिनेट ने पैरा-ट्रांजिट वाहनों और परमिट वाले चालकों को पांच हजार रुपये की सहायता को मंजूरी दी थी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले साल 2 अप्रैल को भी चालकों को आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी. बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब राजधानी दिल्ली में 31 मई सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुद इस बात का एलान किया है.
यह भी पढ़ें -
बिहारः जीतन राम मांझी ने ली दूसरी डोज, कहा- वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर स्थानीय CM की भी हो तस्वीर