Arunachal Pradesh में एवलांच के बाद लापता हुए सातों सैनिकों के शव बरामद, पीएम मोदी ने जताया शोक
Arunachal Pradesh Avalanche: अरूणाचल प्रदेश में आए एवलांच के बाद सात लापता सैनिकों का शव बरामद कर लिया गया है. जिस पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.
Arunachal Pradesh Avalanche: अरूणाचल प्रदेश में आए एवलांच के बाद लापता हुए सातों सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सेना ने आधिकारिक जानकारी देकर बताया कि सभी सातों शवों को स्पेशल सर्च एंड रेस्कयू टीम ने दो दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद बरामद किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है.
भारतीय सेना के मुताबिक, बहुत कोशिश करने के बावजूद सभी सातों जवानों की मौत हो गई. जिस जगह ये एवलांच यानि बर्फीला तूफान आया है वो अरूणाचल प्रदेश के केमांग सेक्टर में करीब 14,500 फीट ऊंचाई पर है और पिछले कई दिनों से वहां बर्फबारी हो रही है. सेना के मुताबिक, सभी पार्थिव-शरीरों को एवलांच साइट से निकटतम सैन्य हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है ताकि बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें.
Sadddened by the loss of lives of Indian Army personnel due to an avalanche in Arunachal Pradesh. We will never forget their exemplary service to our nation. Condolences to the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2022
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि एवांलच की वजह से भारतीय सैनिकों के जाने से दुखी हूं. हम देश के लिए उनकी अनुकरणीय सेवा को नहीं भूल पाएंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवदेनाएं.
All ranks offer tribute to the supreme sacrifice of Hav Jugal Kishore, Rfn Arun Kattal, Rfn Akshay Pathania, Rfn Vishal Sharma, Rfn Rakesh Singh, Rfn Ankesh Bhardwaj and Gnr Gurbaj Singh: Eastern Command, Indian Army pic.twitter.com/kITfRgIDRO
— ANI (@ANI) February 8, 2022
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि अरूणाचल प्रदेश के केमांग सेक्टर में हिमस्खलन की चपेट में आए भारतीय सेना के जवानों के निधन से गहरा दुख हुआ है. इन वीर जवानों ने देश की सेवा करते हुए अपने जान गंवाए हैं. मैं उनके साहस और सेवा को सलाम करता हूं. उनके शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी दिल से संवेदनाएं हैं.
इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: मां के खिलाफ चुनाव लड़ने को लेकर अनुप्रिया पटेल ने किया बड़ा ऐलान