चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिमस्खलन संभावित क्षेत्रों के लिए हिमस्खलन चेतावनी जारी की गई. चेतावनी में लोगों से कहा गया कि वे अगले 24 घंटों के दौरान इन क्षेत्रों में नहीं जाएं.
24 घंटों के लिए एसएएसई ने जारी की चेतावनी
चंडीगढ़ की हिम और हिमस्खलन अध्ययन प्रतिष्ठान (एसएएसई) की ओर से यह चेतावनी जारी की गई . एसएएसई डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की एक इकाई है. एसएएसई की ओर से कहा गया कि आज शाम पांच बजे से लेकर अगले 24 घंटे तक यह चेतावनी मान्य रहेगी .
इन इलाकों के लिए जारी की गई चेतावनी
एसएएसई के मुताबिक, ‘‘जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बांदीपुरा, अनंतनाग, बारामुला, गांदरबल, कुलगाम, बड़गाम, पुंछ, रजौरी, रामबाण, रियासी, डोडा, किश्तवार और कारगिल जिलों में हिमस्खलन संभावित ढलानों के लिए मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की जाती है .’’
जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में हुई बर्फबारी
एसएएसई ने परामर्श में यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, चंबा, लाहौल एवं स्पीति, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों में भी हिमस्खलन संभावित ढलानों के लिए मध्यम खतरे वाले हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है. जम्मू-कश्मीर के बनिहाल, गुलमर्ग, हद्दन ताज, नीलम, कांजावालां और फड़कियां सहित कुछ और इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है.