नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में जो नए विधायक चुनकर आए हैं उनके सम्बन्ध में चुनाव और राजनीति से जुड़े मुद्दों पर काम करने वाली संस्था एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिसर्च ने जो आंकड़े जारी किए हैं उनमें कुछ दिलचस्प बातें सामने आई हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से आप के 71 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. साथ ही दिल्ली के सभी विधायकों की औसत संपत्ति की बात करें तो यह 15 करोड़ है.


आप के धर्मपाल लाकड़ा की सम्पत्ति 292 करोड़


सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) में अच्छी ख़ासी तादाद में वैसे लोग जीत कर आए हैं जिनकी घोषित सम्पत्ति 1 करोड़ रुपए या उससे अधिक है. पार्टी के 44 यानी क़रीब 71 फ़ीसदी विधायक ऐसे हैं जो करोड़पति हैं. पार्टी के विधायकों की औसत सम्पत्ति 14.96 करोड़ रुपए आंकी गई है . मुंडका विधानसभा से जीतकर आए पार्टी विधायक धर्मपाल लकड़ा न सिर्फ़ पार्टी के बल्कि पूरी विधानसभा के सबसे अमीर विधायक हैं . उनकी घोषित सम्पत्ति 292 करोड़ रुपए है . साथ ही, आर के पुरम विधानसभा से जीत कर आईं प्रमिला टोकस की घोषित सम्पत्ति 80 करोड़ रुपए है . उधर बीजेपी के भी कुल आठ विधायकों में से सात यानि 88 फ़ीसदी विधायक करोड़पति हैं . बीजेपी के विधायकों की औसत सम्पत्ति 9.10 करोड़ रूपए है .


राखी बिड़ला हैं सबसे ग़रीब विधायक


मंगोलपुरी विधानसभा सीट से एक बार फिर जीतकर विधायक बनीं राखी बिड़ला पार्टी की नहीं बल्कि पूरी विधानसभा की सबसे ग़रीब विधायक हैं . बिड़ला की कुल घोषित सम्पत्ति महज 76000 रुपए है . जबकि दिल्ली में सबसे ज़्यादा मतों से जीतकर बुराड़ी से फिर विधायक बने संजीव झा की घोषित सम्पति 10 लाख रुपए है और इस लिहाज से ग़रीब विधायकों की सूची में वो दूसरे नम्बर पर हैं .


विधानसभा के कुल 74 फ़ीसदी विधायक हैं करोड़पति


आंकड़ों के मुताबिक़ नई विधानसभा के 52 यानि क़रीब 74 फ़ीसदी विधायक करोड़पति हैं . 2015 में ऐसे विधायकों की संख्या 44 थी जो क़रीब 63 फ़ीसदी होता है . सभी विधायकों की औसत सम्पत्ति 14.29 करोड़ रुपए आंकी गई है जबकि 2015 में औसत सम्पति 6.29 करोड़ रुपए थी . इस बार 36 फ़ीसदी विधायक ऐसे हैं जिनकी घोषित सम्पति 5 करोड़ रुपए या उससे ज़्यादा है .


37 विधायकों के ख़िलाफ़ गम्भीर आपराधिक मामले


नई विधानसभा में वैसे विधायकों की संख्या में दोगुने से भी ज़्यादा की बढोत्तरी हुई है जिनके ख़िलाफ़ बलात्कार और हत्या की कोशिश जैसे गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज़ हैं . इस बार ऐसे 37 यानि करीब 53 फीसदी ऐसे विधायक जीत कर आए हैं . इनमें आम आदमी पार्टी के 38 जबकि बीजेपी के 4 ऐसे विधायक हैं जिनपर गम्भीर आपराधिक मामला दर्ज़ है . 9 विधायक ऐसे भी हैं जो अलग अलग अपराधों में सज़ा भी पा चुके हैं . इसके अलावा कुछ अन्य विधायकों के पास अलग अलग मामलों में आपराधिक मामले दर्ज़ हैं .


यह भी पढ़ें-

केजरीवाल चुने गए विधायक दल के नेता, 16 फरवरी को रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण