Mopa Airport: गोवा के मोपा एयरपोर्ट का नाम होगा 'मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा', मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी
Mopa Airport : गोवा के नए ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे को अब पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट से एक्स-पोस्ट फैक्टर स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसका नाम मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा - मोपा, गोवा होगा.
Goa Airport Name Change : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर की स्मृति में मोपा स्थित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा’ करने को बुधवार (04 दिसंबर) को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.
सरकारी बयान के अनुसार, गोवा राज्य के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य के मुख्यमंत्री ने गोवा के मोपा स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट – मोपा’ के रूप में करने के प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के सर्वसम्मत निर्णय की जानकारी दी थी. इसमें कहा गया है कि पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण 'मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा, गोवा' करने को कार्योत्तर मंजूरी दे दी है.
इस तारीख को सबसे पहले उतरेगी हवाई जहाज
गोवा स्थित इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था. बयान के अनुसार, आधुनिक गोवा के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत डॉ. मनोहर पर्रिकर के योगदान की स्मृति में इस हवाई अड्डे का नामकरण उनके नाम पर किया गया है. हैदराबाद से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान 5 जनवरी को उत्तरी गोवा के नए खुले मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (एमआईए) पर सबसे पहले उतरेगी, हवाईअड्डे के एक अधिकारी ने सोमवार को इसकी घोषणा की. एमआईए के एक अधिकारी के मुताबिक, हैदराबाद से इंडिगो का विमान 6ई 6145 गुरुवार को सुबह 9 बजे पहुंचेगा. उन्होंने कहा कि घरेलू परिचालन गुरुवार से शुरू होगा और इसके कुछ ही समय बाद अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू होने की संभावना है.
#Cabinet gives ex-post facto approval for naming of Greenfield International Airport Mopa, Goa as ‘Manohar International Airport – Mopa, Goa’, as a mark of tribute to Late Shri Manohar Parrikar, Ex-Defence Minister and Four-time Goa Chief Ministerhttps://t.co/UOSbw5IISs
— PIB India (@PIB_India) January 4, 2023
इन तकनीक से लैस है मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे
मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की बात करें तो इसे स्थायी बुनियादी ढांचे के विचार को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसमें एक सौर ऊर्जा संयंत्र, हरित भवन, एलईडी रनवे लाइटिंग, वर्षा जल संग्रह, और ऐसी अन्य सुविधाओं के साथ-साथ रीसाइक्लिंग क्षमताओं के साथ एक अत्याधुनिक सीवेज उपचार प्रणाली है. इसमें विभिन्न प्रकार की सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास तकनीक है, जैसे कि स्टेबिलरोड, रोबोमैटिक हॉलो प्रीकास्ट वॉल, और 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट बिल्डिंग, साथ ही आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर जो 5जी सक्षम है. अन्य बातों के अलावा, हवाईअड्डे में दुनिया के सबसे बड़े विमान को संभालने के लिए काफी बड़ा रनवे, 14 पार्किंग स्थल, विमान नाइट पार्किंग के लिए जगह, स्वयं सामान छोड़ने की सुविधा और अत्याधुनिक स्वतंत्र हवाई नेविगेशन उपकरण शामिल हैं.
ये भी पढ़ें : Delhi Kanjhawala Case: FSL टीम ने कार की जांच की, अंजलि के शरीर पर थे चोट के 40 निशान | 10 बड़ी बातें