Jyotiraditya Scindia Visits IGI Airport: केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री ज्‍योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सोमवार (12 दिसंबर) को अचानक दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंच गए. औचक निरीक्षण के दौरान मंत्री ने टर्मिनल-3 पर यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए कई अहम निर्देश जारी किए. आईजीआई एयरपोर्ट पर लगातार तेजी से बढ़ रही भीड़ को लेकर शिकायत की गई थी और इसी के बाद मंत्री ने औचक निरीक्षण किया.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्या दिए आदेश?


पिछले कुछ दिनों से दिल्ली इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भारी भीड़ को लेकर लगातार शिकायत मिल रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए भी लोग तस्वीरें और वीडियो शेयर कर इस बारे में शिकायत कर रहे हैं. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद एयरपोर्ट का दौरा किया. उन्होंने भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों की सुविधा को लेकर कई निर्देश दिए. सिंधिया ने एयरपोर्ट प्रशासन को तेजी के साथ सिक्योरिटी क्लियरेंस दिए जाने का आदेश दिया. इसके साथ ही उन्होंने यात्रियों को DigiYatrApp का इस्तेमाल करने की भी राय दी.






अब खत्म होगी लोगों की परेशानी?


केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्‍यमंत्री ज्‍योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कहा कि आज एंट्री गेट की संख्या 14 से बढ़ाकर 16 कर दी गई है. प्रवेश से पहले वेटिंग टाइम दिखाने के लिए हर एक एंट्री गेट पर एक बोर्ड लगाने की भी बात कही गई है. वेटिंग टाइम दिखाने से लोगों को उस गेट तक पहुंचने में सहायता मिलेगी, जहां यात्रियों को सबसे कम इंतजार करना पड़ेगा. नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry) ने एक एक्शन प्लान भी तैयार किया ताकि यात्रियों को एयरपोर्ट पर कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े.


ये भी पढ़ें: Air India खरीदेगी 500 नए जेट! 100 बिलियन डॉलर की हो सकती है डील, जानिए क्या है पूरा प्लान