नई दिल्ली: एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व नागर विमानन मंत्री प्रफुल्ल पटेल प्रवर्तन निदेशालय के फंदे में फंसते दिख रहे हैं. एयर इंडिया घोटाले में प्रफुल्ल पटेल पर ईडी का शिकंजा कसने वाला है. ईडी को शक है कि एयर इंडिया घोटाले में कई बड़े लोगों को पैसा पहुंचाया गया था जिसमें पटेल भी शामिल हो सकते हैं. ईडी पैसे पहुंचाने की कथित आरोपी यासमीन कपूर के जरिए पटेल पर शिकंजा कसने की तैयारी में है.
बता दें कि कोर्ट ने यास्मीन कपूर को ईडी की हिरासत में भेज दिया है. 9 अक्टूबर तक यास्मीन कपूर हिरासत में भेजी गई है. यासमीन को पिछले दिनों सीबीआई ने गिरफ्तार किया था और पूछताछ के दौरान कई अहम तथ्य सामने आए थे जिसे देखते हुए ईडी ने उसे रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में लगाई थी. इससे पहले ईडी एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार को भी घेर चुकी है.
बता दें कि एयर इंडिया को हुए घाटे से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में प्रफुल्ल पटेल पहले भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हो चुके हैं. पटेल 2004 और 2011 के बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय के प्रभारी रहे हैं.
क्या है मामला
यह मामला अंतरराष्ट्रीय एयरलाइनों के लिए हवाई स्लॉट्स तय करने में कथित अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज की गई आपराधिक शिकायत से सामने आया. इसमें राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया को घाटा हुआ था.
यह भी पढ़ें-
10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं 4GB रैम वाले ये स्मार्टफोन, जानें क्या हैं खूबियां
दिल्ली-कटरा के बीच दौड़ेगी वंदेभारत एक्सप्रेस, शनिवार से कर सकेंगे यात्रा, जानें कितना होगा किराया