नई दिल्ली: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोशल मीडिया पर पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यकर्ताओं और समर्थकों को लोगों के बीच विश्वसनीयता खोने से बचने के लिए फर्जी सामग्री पोस्ट करने की गलती ना करने की सलाह दी.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों समेत सोशल मीडिया कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि बजाय फर्जी सामग्री के आप लोग मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियों को बताएं.
बैठक में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, "पार्टी अध्यक्ष ने हमसे टि्वटर, फेसबुक और दूसरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी तस्वीरें, डेटा और संदेश पोस्ट करने की गलती करने से बचने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इससे लोगों के सामने हमारी विश्वसनीयता खतरे में पड़ती है."
शाह ने एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में पार्टी के करीब 300 कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात की. ये वो क्रार्यकर्ता और समर्थक हैं जिनको सोशल मीडिया पर 10,000 से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.