Delhi Traffic Alert: दिल्ली में आज इन रूट्स पर जानें से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने जानिए किन रूट्स का किया है डायवर्जन
Delhi Traffic Alert: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज भी कई रूट्स का डायवर्जन किया है. ऑफिस जानें वालों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी इसकी जानकारी दी है.
दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन और 26 जनवरी को हुई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद राजधानी के कई रूट्स को डायवर्ट किया गया था. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कई मार्ग बंद भी कर दिए थे. आज दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जिन रूट्स को डायवर्ट किया है उसकी जानकारी बकायदा ट्वीटर पर भी दी गई है. इसके मुताबिक आज जिन रूट्स का डायवर्जन किया गया है उनमें
डायवर्जन प्वाइंट
1-अक्षरधासेतु को अक्षरधाम,N H 9 2 की ओर डायवर्ट
2- मैक्स हॉस्पिटल कट N.H 24 को हसन पुर डिपो की ओर डायवर्ट
3- गाजिपुर राउंड आनंद विहार की ओर डायवर्ट
4-पेपर मार्किट को मयूर विहार फेज थर्ड की ओर डायवर्ट, मुर्गा मंडी जाने से बचें
5- कोंडली पुल गाजीपुर राउंड की ओर डायवर्ट
ये उपरोक्त डायवर्जन प्वाइंट सुबह 10 बजे से खोल जिए जाएंगे.
प्वाइंट 1 से
नेशनल हाइवे नं. 9, नेशनल हाइवे नं. 24 गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ की ओर के लिए यूपी गेट के अपर साइड से खोला गया है.
दोनों कैरिजवे दिल्ली टोल पर दिल्ली की ओर और यूपी अब खुले हैं.
इसके साथ ही अक्षरधाम सेतु पांडव नगर के अंडर दोनों कैरिजवे भी खुले हैं.
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार से दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को बंद किया है . नेशनल हाईवे 9 की सभी 14 लेन का ट्रैफिक पहले से ही बंद है . अब आंनद विहार वाले रास्ते को भी बंद किया गया बै . फिलहाल गाज़ियाबाद की तरफ से दिल्ली जाने के लिए सीमापुरी, भौपुरा होते हुए सूर्य नगर का मार्ग खुला है.
बता दें कि दिल्ली में हालात सामान्य होने के बाद अब ट्रैफिक पुलिस भी धीरे-धीरे मार्ग खोल रही है. ताकि नौकरी पर जाने वालों को दिकक्तों का सामना न करना पड़े. इस संबंध में लगातार दिल्ली पुलिस अपने ट्विटर अकाउंट पर रूट्स के डायवर्जन को लेकर जानकारी भी दे रही है.
ये भी पढ़ें Budget 2021: दशक का पहला बजट आज, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी सरकार का बही-खाता