नई दिल्ली: पंजाब के जालंधर से कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अवतार हैनरी समर्थकों ने टिकट ना मिलने पर इस्तीफा देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने हैनरी परिवार का पत्ता साफ कर तेजिंदर बिट्टू को टिकट दिया है.


पार्टी ने कल जालंधर नॉर्थ सीट से जैसे ही अवतार हैनरी का टिकट काटा समर्थक विद्रोह पर उतर आए और जमकर नारे बाजी की. हैनरी के समर्थक कह रहे हैं कि पार्टी ने 48 घंटे में टिकट पर विचार नहीं किया तो पूरे इलाके में कांग्रेस की खटिया खड़ी हो जाएगी.


आपको बा दें कि साल 2012 के चुनाव में हैनरी को 50 हजार 495 वोट मिले थे, हैनरी सिर्फ दो हजार वोटों पिछला चुनाव हारे थे. हैनरी प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं. पंजाब की कांग्रेस सरकार के वक्त मंत्री रह चुके हैं.


दोहरी नागरिकता के विवाद में फंसने के बाद हैनरी का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया था. समर्थक इस बार अवतार के बेटे बाबा हैनरी के लिए टिकट चाह रहे है. पंजाब में वोटिंग 4 फरवरी को है और नतीजे 11 मार्च को आएंगे.