श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक जवान शहीद और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसपीओ शहीद हो गए. अंवतीपोरा में हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को भी मार गिराया.


एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद खरियू में एक तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और अंतिम समाचार मिलने तक मुठभेड़ जारी थी.





सोमवार को भी कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई एक मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी मारे गए थे. मारे गए एक आतंकवादी की पहचान आदिल शेख के रूप में हुई है, जिसके ऊपर श्रीनगर के जवाहर नगर से पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के विधायक एजाज मीर के आवास से 29 सितंबर, 2018 को आठ हथियार लूटने के आरोप हैं.


12  जनवरी को भी दक्षिण कश्मीर के त्राल में गुलशन पोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे.