अयोध्या मामला: अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा- AIMIM पुनर्विचार याचिका दायर करने के फैसले का समर्थन करता है
एआईएमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमें न्याय पर भरोसा है. यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है.
हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा है कि अयोध्या मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएमपीएलबी) पुनर्विचार याचिका दायर करने वाला है. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई एवं विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने हैरानी जताई कि 1992 में बाबरी मस्जिद ढहाने के लिए जिम्मेदार लोगों को कब सजा मिलेगी.
उन्होंने छह दिसम्बर को बाबरी मस्जिद ढहाने ढहाये जाने की बरसी से पहले यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी के तत्वावधान में सोमवार देर रात आयोजित एक विरोध बैठक में कहा, ‘‘हमें न्याय पर भरोसा है. यह विश्वास हमें पुनर्विचार याचिका दायर करने के लिए कह रहा है. हमें इस देश के संविधान पर भरोसा है.’’
अकबरूद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘हमें अपने देश की अदालत पर भरोसा हैं. इसलिए हम पुनर्विचार याचिका दायर कर रहे हैं. इसे किसी गलत ढंग से नहीं देखा जाना चाहिए.’’ बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया. एआईएमआईएम द्वारा मीडिया को जारी इस प्रस्ताव के अनुसार बैठक में कहा गया है कि बाबरी मस्जिद/राम जन्मभूमि के मालिकाना हक पर फैसला ‘‘मुस्लिमों को स्वीकार्य नहीं है.’’
अयोध्या विवादः जफरयाब जिलानी ने कहा- AIMPLB 9 दिसंबर से पहले दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका
प्रस्ताव के अनुसार मालिकाना हक पर शीर्ष अदालत के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने के एआईएमपीएलबी के फैसले का समर्थन किया गया. एआईएमपीएलबी ने पहले कहा था कि पुनर्विचार याचिका नौ दिसम्बर तक दाखिल की जायेगी. बोर्ड ने हाल में कहा था कि देश में 99 प्रतिशत मुसलमान फैसले की समीक्षा चाहते है.