1. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है. बोर्ड के सचिव जफरयाब जिलानी ने कहा कि मस्जिद अल्ला की है और शरिया के तहत इसे किसी और को नहीं दिया जा सकता. हमें पांच एकड़ जमीन नहीं चाहिए. https://bit.ly/2OiidYV


2. कल से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले आज सर्वदलीय बैठक हुई. *बैठक में विपक्ष ने पीएम मोदी के सामने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद डॉ फारूख अब्दुल्ला की रिहाई का मामला उठाया https://bit.ly/2D2Hq4t .इसी बैठक के दौरान अनौपचारिक बातचीत में शिवसेना-बीजेपी के बीच तकरार का मामला भी सामने आया https://bit.ly/2NTI7mx . 13 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में सरकार 27 नए बिल लाने की तैयारी कर रही है. https://bit.ly/2OmGugi


3. बीजेपी-शिवसेना के बीच तीस साल की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई है. बाला साहेब ठाकरे की पुण्यतिथि पर आज जो कुछ भी हुआ वो ऐसे ही संकेत दे रहें हैं. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस जब शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे को उनकी नौवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के बाद लौट रहे थे तब शिवसेना के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी की. https://bit.ly/352a1CO


4. उन्नाव जिले में ट्रांस गंगा सिटी के लिये ली गयी जमीन के मुआवजे को लेकर जारी किसानों के आंदोलन के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के गोदाम में आग लगा दी गई. शनिवार को पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया था. जिसके बाद उग्र ग्रामीणों ने पथराव किया. इस दौरान कई किसान और पुलिसकर्मी घायल हो गए. https://bit.ly/32VLBth


5. केंद्र सरकार ने पहली बार पीने के पानी की रैंकिंग जारी की है. रैंकिंग में जहां मुंबई में पीने का पानी सबसे शुद्ध पाया गया वहीं दिल्ली में इसकी शुद्धता सबसे कम पाई गई. अब सरकार इस रैंकिंग के बाद पीने के पानी की शुद्धता का एक तय पैमाना अनिवार्य करने पर विचार कर सकती है. एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक़, रैंकिंग के जो नतीजे आए हैं वो सरकार के लिए चौंकाने वाले हैं और सरकार इसमें सुधार चाहती है. https://bit.ly/2QoByKq


लता मंगेशकर के प्रशंसक ने सहेजे उनके गीतों के 7 हजार 600 दुर्लभ ग्रामोफोन रिकॉर्ड https://bit.ly/2NUN6DF


अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है. क्रिकेट से जुड़ी हर खबर के लिए www.wahcricket.com पर आएं.